Emiway Bantai (Biography) In Hindi 2023

Emiway Bantai Biography In Hindi, अगर बात रैपिंग की की जाए तो यह Emiway Bantai का नाम सबसे ऊपर आ जाता है| Emiway Bantai जी इंडिया के एक ऐसे इंडिपेंडेंट Rapper हैं जिन्होंने खुद के दम पर Rapping इंडस्ट्री हिला कर रखा है| Emiway Bantai एक मिडिल क्लास फैमिली से बिलॉन्ग करते हैं और उन्होंने बचपन से ही आसमान छूने के सपने देखे थे और आज वो रैपिंग इंडस्ट्री के बादशाह है वह KING OF INDIAN HIP HOP हैं| आज हम बात करने वाले हैं Emiway Bantai जी के बारे में जिन्होंने काफी कम उम्र में बहुत ही बड़ी सक्सेस हासिल की उनकी लाइफ स्टोरी उन्होंने रैपिंग करना कैसे शुरू किया इन सब की बात आज के इस लेख में हम करने वाले हैं|

What is enemy Bantai’s real name?

सपने तो हर कोई देखता है लेकिन उन सपनों को हर कोई पूरा नहीं कर पाता बहुत कम लोग ऐसे होते हैं जिन्होंने अपने सपनों को पूरा करा होता है| एमीवे बंटाई जी ने बचपन में एक सपना देखा था और काफी मेहनत करके उन्होंने इस मुकाम को हासिल किया है| Emiway Bantai जी का जन्म 13 November 1995 मैं Mumbai, Maharashtra मैं हुआ Emiway Bantai जी के माता-पिता जी ने उनका नाम प्यार से Shahrukh Shaikh/Bilal Shaikh रखा उनके माता-पिता जी Emiway से बहुत ज्यादा प्यार करते हैं उन्होंने बचपन से ही Emiway को बहुत ही प्यार दिया जब Emiway बड़े हुए तो उनको Lakshya Dham High School इस स्कूल मै उनका एडमिशन करागया जो की Mumbai मैं हैं|

You can also read this:-Khan Sir Biography In Hindi :- click here

You can also read this:- Sonakshi Sinha Biography In Hindi 2023 :- click here

Emiway Bantai School Life

Emiway Bantai जी बचपन से ही पढ़ाई में बहुत ही ज्यादा अच्छे थे और वो स्कूल में होशियार भी बहुत थे उनके एग्जाम्स में अच्छे मार्क्स आया करते थे इस वजह से उनकी फैमिली में एमीवे बंटाई के लिए खुश थे| Emiway Bantai जी स्कूल में बहुत ही ज्यादा गोलू मोलू थे इसलिए उनको स्कूल के बच्चे चिड़ाया करते थे लेकिन वह उनकी बात उतनी दिल पर नहीं लेते थे 1 दिन एमीवे स्कूल गए थे और उनके पिछले बेंच पर एक उनका दोस्त बैठा था| उस दोस्त ने एमीवे जी को एमिनेम/EminemMusic के बारे में बताया| जब उनके दोस्तों ने Emiway Bantai जी को Rapping के बारे में बताया तब उनको Rapping में इंटरेस्ट आने लगा और वह घर आकर यूट्यूब पर Rap songs सुनने लगे|

Emiway Bantai Rapping Journey

Emiway Bantai को रैपिंग के बारे में उनके दोस्तों द्वारा पता चला था, Emiway Bantai स्कूल में बहुत ही शांत लड़के थे वह सिर्फ अपने पढ़ाई पर ध्यान देते थे उनके ज्यादा दोस्त भी नहीं थे| उनको रैपिंग के बारे में पता चलने के बाद उन्होंने घर में आकर यूट्यूब पर सर्च किया और उनको Eminem का Not Afraid गाना सुने को मिला| और जब उन्होंने वो गाना सुना तब वह उस गाने के दीवाने हो चुके थे उन्होंने वह एक ही गाना बार-बार सुना और खुद भी Rap करने की को शिश की| यह बात 2010 की है जब उनको रैपिंग के बारे में पता चला था, Emiway Bantai जी को रैपिंग में बहुत ही ज्यादा इंटरेस्ट होने लगा था वो रात रात भर जाग कर गाने लिखते थे| उनको रैपिंग में कैरियर बनाना था वह रात रात भर लिखे गए गानों को सुबह उठकर Reject कर देते थे और रात भर करी मेहनत के उन पन्नों को फाड़ दिया करते थे| रैपिंग के साथ-साथ उनका कॉलेज भी चल रहा था और धीरे-धीरे उनकी 12 th की बोर्ड एग्जाम नजदीक आने लगी थी| और वो रैपिंग में करियर बनाने में इतने गुम हो चुके थे कि वह अपने 12th की बोर्ड एग्जाम में फेल हो गए|

Emiway Bantai (Biography) In Hindi 2023

Emiway Bantai Success Story

12वीं फेल होने के बाद Emiway Bantai जी के पिताजी उनको समझाते हैं कि म्यूजिक में करियर वहीं बनाते हैं जिनको म्यूजिक की नॉलेज होती है| लेकिन एमीवे हार मानने वालों में से नहीं थे उन्होंने अपने पिताजी को समझाया की मैं यह कर सकता हूं और रैपिंग के प्रति उनके बेटे का इतना प्यार देखकर उनके पिताजी भी उनको सपोर्ट करना शुरू किए| एक दिन Emiway Bantai जी ने Rap सॉन्ग लिखा था लेकिन वह इंग्लिश में था, एमीवे वह Rap सॉन्ग उनके पिताजी को सुना ते हैं लेकिन वह सॉन्ग इंग्लिश में होने के कारण उनको ज्यादा समझ नहीं आता, उनके पिताजी ने कहाकि तुमने गाना तो अच्छा लिखा है लेकिन हिंदी में लिखते तो और भी ज्यादा अच्छा होता और उस दिन से Emiway Bantai जी ने हिंदी में भी Rap लिखना शुरू किया| साल 2014 मार्च को Emiway Bantai जी ने अपना पहला गाना YouTube पर Release किया और उस गाने का नाम था Aur Bantai उस गाने पर लोगों ने ठीक-ठाक प्यार दिया| उसके बाद एमीवे ने और भी कई सॉन्ग रिलीज किए पर उन पर ज्यादा रिस्पांस नहीं आ रहा था लेकिन Emiway Bantai जी ने कभी भी हार नहीं मानी|

उन्होंने अपना खर्चा चलाने के लिए एक कैफे में जॉब करना शुरू किया वह उस कैफे में एक लेबर का काम करते थे कुछ गाने उनके चले और कुछ गाने नहीं चले लेकिन उन्होंने कभी भी हार नहीं मानी वह हमेशा अपने काम पर ध्यान देते रहे और 2017 से उनको सक्सेस मिलने शुरू हुई| सब सही चल रहा था लेकिन Raftaar जी ने Raaj Jones के YouTube channel पर एक इंटरव्यू दिया| Raftaar जी ने उस इंटरव्यू में कहा कि Emiway Bantai अपनी तरफ से लगा हुआ है लेकिन वह पैसे नहीं कमा पा रहा, Raftaar जी की वह बात Emiway Bantai को वो बात बिल्कुल भी पसंद नहीं आई, Emiway को लगा की Raftaar ने मेरी इंसल्ट की है और Emiway ने उस बात पर एक डिस्टिक निकाला, Emiway Bantai को वो बात बिल्कुल भी पसंद नहीं आई, Emiway को लगा की Raftaar ने मेरी इंसल्ट की है और Emiway ने उस बात पर एक diss track निकाला जिसका नाम था EMIWAY-SAMAJH MEIN AAYA KYA? फिर Raftaar ने भी Emiway के ऊपर Diss track निकाला फिर उन दोनों के बीच बहुत बड़ी बैटल हुई और कुछ दिनों बाद सब शांत हुआ| फिर हालांकि 2022 में इनके बीच फिर से बैटल शुरू हुई थी लेकिन कुछ दिनों बाद वह भी शांत हो गई| Emiway Bantai जी बहुत ही मेहनत से और लगन से इंडिया के मोस्ट फेमस और नंबर वन independent rapper बनछूके हैं| 

Emiway Bantai (Biography) In Hindi 2023

Emiway Bantai Personal Information

Real NameShahrukh Shaikh/Bilal Shaikh
Nickname (AKA)Emiway Bantai
Wife NameUnmarried  (In 2023)
ProfessionRapper, YouTuber, Songwriter, Lyricist
Education, Qualification11th standard
Age27 years (In 2023)
Marital StatusUnmarried  (In 2023)
Affairs/Girlfriends
Date of Birth13 November 1995 (Not confirmed)
BirthplaceMumbai, Maharashtra, India
HometownMumbai, Maharashtra, India
InterestsSongwriter
NationalityIndian
ReligionMuslim
Height5 feet 7 inches (approx.)
Weight60 kg (approx.)
Eye colorBlack
Hair colorBlack
SchoolLakshya Dham High School
College Name
Net Worth30 lakh (Not confirmed)

You can also read this:-Vidya Balan Biography In Hindi :- click here

You can also read this:- Mc Stan Biography In Hindi | Bigg Boss Winner 16 :- click here

Frequently Asked Question About Emiway Bantai

Q. What is enemy Bantai’s real name?

Ans. Emiway Bantai जी का Real Name Shahrukh Shaikh/Bilal Shaikh

Q. What is Emiway famous for?

Ans. Emiway Bantai अपने Rap songs की वजह से पूरे वर्ल्ड में फेमस है| Emiway Bantai इंडिया के सबसे बड़े रैपर है Emiway Bantai जी के YouTube channel पर Emiway Bantai @EmiwayBantai 20.6M subscribers और 243 videos हैं| Emiway Bantai, KING OF INDIAN HIP HOP हैं Emiway Bantai जी ने EMIWAY – KING OF INDIAN HIP HOP नाम से गाना भी बनाया हैं|

Q. How was Indian No 1 rapper?

Ans. इंडिया के No 1 rapper
1) Emiway Bantai
2) Yo Yo Honey Singh
3) Divine

4) Raftaar

Q. emiway bantai instagram followers

Ans. Emiway Bantai इंडिया के नंबर वन रैपर है और उनके Instagramपर करीबन 5.7M followers हैं| (in 2023)

Q. emiway bantai king of indian hip hop

Ans. Emiway Bantai जी ने 5 Jun 2023 को आपने YouTube channel पर EMIWAY – KING OF INDIAN HIP HOP (PROD BY Babz beats Release किया और उस गाने को बहुत ही लोगों का प्यार मिल| उस गाने पर 15,666,373 views और 860K likes हैं|

Leave a Comment