Gautami Patil Biography

Gautami Patil Biography in Hindi, एक लड़की के लिए बिना बाप के बड़ा होना बहुत कठिन होता है| आज हम आपको एक ऐसी कहानी बताने जाने वाले हैं ,जो की एक मिडिल क्लास, लोअर मिडल क्लास लड़की के बारे में है| जो की खुद के सपनों को दूर रखकर अपने परिवार अपनी माँ के लिए जिंदगी जीती है। औरआ ज उसे लड़की को सब एक मशहूर लावणी डांसर के नाम से जानते हैं। आज हम एक मशहूर डांसर Gautami Patil जी के बारे में जाने की कोशिश करेंगे उनके लाइफस्टाइल उनके परिवार उनके माता-पिता और उनके रिलेशनशिप के बारे में जानने की कोशिश करेंगे|

What is the real name of Gautami Patil?

Gautami Patil जी एक छोटे से गांव से हैं, जिस गांव का नाम Dhule धुळे हैं, जो की Maharashtra मैं आता हैं| Gautami Patil जी गौतमी पाटिल जी का जन्म एक छोटे से गांव में जिस गांव का नाम Sindkheda है उस गांव में हुआ,Gautami Patil जी का रियल नेम Gautami Patil ही है उनको प्यार से गऊ बुलाते हैं| उनकी माँ ने गौतमी जी के लिए बहुत परिश्रम करे है उन्होंने बहुत मेहनत करी है उन को बड़ा करने में| जब गौतमी आठवीं में थी तब उनको पुणे जाना पड़ा वह पुणे चले गए, अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए लेकिन वहां पर उनकी पढ़ाई पूरी नहीं हो पाई | उनको वहां पर भी बहुत कठिन परिस्थितियों से सामना करना पड़ा लेकिन Gautami Patil जी कभी भी हार नहीं मानी|

You can also read this:- Ms Sethi Biography In Hindi :- click here

You can also read this:- Sunny Leone Biography in Hindi :- click here

Who is the father of Gautami Patil?

Gautami Patil जी ने कभी भी अपने पिताजी का जिक्र नहीं किया था लेकिन वह एक टीवी इंटरव्यू में बताई थी कि जब वह अपनी मां के पेट में थी और उनके मां को आठवां महीना चल रहा था तब उनके पिताजी उनको छोड़कर चले गए थे कुछ महीनों पहले गौतमी जी ने उनको साथ रहने के लिए कहा था और वह आए भी थे लेकिन उनकी दारु पीने की लत की वजह से फिर से अपने गांव चले गए थे वह उनके साथ अभी नहीं रहते हैं| गौतमी पाटिल जी जब पुणे शिफ्ट हुई तब वो 8th स्टैंडर्ड में थी पुणे में जाने के बाद उनको पैसों की दिक्कतों से सामना करना पड़ा लेकिन वह कभी भी हार नहीं मानी उनका एजुकेशन पूरा नहीं हुआ था पैसों की दिक्कतों की वजह से| एक दोस्त की वजह से उनको एक Back dancer का जॉब मिला और और वहीं से गौतमी पाटिल जी की करियर की शुरुआत हुई लावणी डांसर के लिए और तब से लेकर आज तक Gautami Patil जी Top पर हैं|

Gautami Patil Biography in Hindi

How much does Gautami Patil charge for stage show?

महाराष्ट्र में Gautami Patil जी लावणी डांस के लिए बहुत ज्यादा मशहूर है| गौतमी जी ने अपने करियर की शुरुआत एक back dancer से की थी काफी कठिन परिस्थितियों का सामना करने के बाद उनको popularity मिलने लगी और अपने काम से अपने डांस से जानने लगी आजकल सोशल मीडिया पर गौतमी जी के Reel और उनके वीडियोस बहुत तेजी से वायरल होने लगे हैं| ऐसा कहा जाता है कि गौतमी पाटिल जी 1 show के 20 से 30 लाख तक लेती है| लेकिन ऐसा गौतमी जी ने कहीं पर भी खुलासा नहीं किया है, उनकी show की प्राइस डिपेंड करती है कि उनका शो कहां पर है, हालाकी Gautami Patil जी ज्यादातर गांव में ही show करती है|

Gautami Patil Biography in Hindi

Gautami Patil जी एक मिडिल क्लास फैमिली से है गौतमी पाटिल जी का जन्म Dhule,Sindkheda गांव में हुआ| उनका बचपन उनके दादा और दादी जी के पास बीता, जैसे ही गौतमी जी बड़ी होने लगी थी वेसे ही उनपर जिम्मेदारियां भी बढ़ने लगी थी| जब वह आठवीं कक्षा में थी तब उन्होंने पुणे में रहने का फैसला किया जब वह पुणे चली गई थी वहां पर उनको बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ा कुछ दिन पुणे में रहने के बाद गौतमी जी पर जिम्मेदारियां आने लगि। उन्होंने जॉब करने के लिए ट्राई किया लेकिन उनकी एजुकेशन पूरी नहीं हो पाई थी उसकी वजह से उनको एक बैक डांसर का जॉब मिला, वहां से उनकी जान पहचान बढ़ती गई और वह एक लावणी कलाकार और लोकप्रिय लावणी डांसर बन गई|

You can also read this:- Lakshay Chaudhary Biography In Hindi :- click here

You can also read this:- Ranveer Allahbadia Biography In Hindi :- click here

Gautami Patil Marriage

गौतमी जी ने अपनी शादी के बारे में कहीं पर भी कुछ ज्यादा नहीं कहा है उनको अपनी पर्सनल लाइफ बहुत ज्यादा प्राइवेट रखनी है| उन्होंने अपने फैंस के लिए कहा है कि जब मैं शादी करूंगी तब आप सबको पता चलेगा उन्होंने अपनी इंटरव्यू में उनको कैसा लड़का चाहिए वह भी बताया है| लेकिन हाला की अभी बहुत ज्यादा खबरें आ रही है कि उनकी शादी फिक्स हो चुकी है लेकिन उनकी तरफ से कहीं पर भी Confirmation नहीं हुआ है| कुछ दिनों पहले इंस्टाग्राम पर एक रील वायरल हुई थी जहां पर वह बोल रही थी कि वह शादी करने वाली है लेकिन कन्फर्मेशन अभी तक नहीं है उनके फैंस को उनके बारे में जाने के बहुत ज्यादा उत्सुकता रहती है|

Personal Information

Real NameGautami Patil
Nickname (AKA)Gauuu❤️🦋
Professionलावणी डांसर
Education, Qualification12th (not confirmed)
Age26 years (In 2023) (not confirmed)
Marital StatusUnmarried
Affairs/GirlfriendsSingle (not confirmed)
Date of Birth24 February 1996/1997 (not confirmed)
BirthplaceDhule, Sindkheda/माशीन खेड़ा गांव Maharashtra, India
HometownDhule, Sindkheda/माशीन खेड़ा गांव Maharashtra, India
Interestsलावणी
NationalityIndian
ReligionHinduism
Height5 feet 10 inches (approx.)
Weight65 kg (approx.)
Eye colorBlack
Hair colorBlack
School
College Name
Net Worth 60 lakh To 1 crores (not confirmed)

Q. Gautami Patil Marriage

Ans. गौतमी पाटिल जी का इंस्टाग्राम पर एक रील बहुत ज्यादा वायरल जा रहा हैं लेकिन उन्होंने अपनी शादी का कुछ भी कन्फर्मेशन नहीं किया है|

Q. gautami patil birth date

Ans. गौतमी पाटिल जी ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा है कि उनके बारे में सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा गलत इनफार्मेशन फैलाई जा रही है उन्होंने अपनी जन्म तारीख को कहीं पर भी मेंशन नहीं किया है| (2023 तक)

Q. gautami patil cast name in marathi

Ans. गौतमी पाटिल जी एक महाराष्ट्र में लावणी डांसर है उनका सरनेम पाटिल है जहाँ तक हमें लगता है वो मराठा हैं| (Not confirmed)

Q. gautami patil income

Ans. गौतमी पाटील महाराष्ट्र में सबसे चहेती लावणी डांसर है उनके एक show प्राइस सोशल मीडिया पर 2 से 3 लाख बताई जा रही है|

Q. gautami patil contact number

Ans. मशहूर लावणी डांसर गौतमी पाटिल जी ने अपना मोबाइल नंबर कहीं पर भी शेयर नहीं किया है|

Q. gautami patil age 2023

Ans. महाराष्ट्र की सबसे लोक प्रिय लावणी कलाकार, लावणी डांसर गौतमी पाटिल जी ने अपनी उम्र का जिक्र कहीं पर भी नहीं किया है| लेकिन सोशल मीडियापर जो इनफॉरमेशन है उसके हिसाब से उनकी उम्र 24 से लेकर 27 के बीच में है (Not confirmed)

Q. gautami patil video

Ans. एक मिडिल क्लास से आने वाली लावणी कलाकार गौतमी पाटिल जी के Fans बहुत तेजी से बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं| उनकी लावणी की वीडियोस यूट्यूब और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बहुत तेजी से वायरल होती हुई नजर आती है|

Conclusion

हमने इस लेख में मशहूर कलाकार महाराष्ट्र में रहने वाली गौतमी पाटिल जी के बारे में लिखा है| हमने इस लेख में उनके परिवार उनके माताजी और पिताजी के बारे में आपको कुछ जानकारी देने की कोशिश की है, उनका बचपन उनका रिलेशनशिप और उनकी स्ट्रगल के बारे में हमने बात की हैं| इस लेख में हमने उनकी पर्सनल लाइफ को एक सही तरीके से आपके सामने हमने पेश किया है| अगर आपको हमारा लेख पसंद आता है तो आप हमारे साथ notification bell icon On करके हमारे साथ जुड़ सकते हैं, अगर हमारे लिखे गए लेख से किसी का दिल दुखता है तो हम उनसे दिल से माफी मांगते हैं और हम आगे चलकर गलतियों को इंप्रूव करेंगे| हमारा लेख पढ़ने के लिए दिल से शुक्रिया Thank you so much.

Leave a Comment