Lakshay Chaudhary Biography In Hindi, हर किसी के पास कुछ ना कुछ तो कमी रहती ही रहते हैं लेकिन सब कुछ होने के बावजूद भी कुछ नहीं होता ऐसी फीलिंग भीहर किसी को होती है| स्कूल या कॉलेज में खुद को अकेला महसूस करना, एक मिडिल क्लास लड़के के लिए बहुत खराब फीलिंग होती है, लेकिन जब परिवार में अच्छे खासे लोग होते हैं, जिनकी जान पहचान होती है, एक फैमिली बैकग्राउंड अच्छा होता है, लेकिन उनके लिए भी आकेला फ़ील करना बहुत बुरा होता है। आज हम एक ऐसे व्यक्ति के बारे में जानने की कोशिश करेंगे जिन्होंने अपना करियर फेसबुक से चालू किया और उन्होंने बहुतदुश्मन कमाए दोस्त कमाए पर फिर भी भाईचारा बरकरार रखा जी हां हम बात करने जा रहे हैं Lakshay Chaudhary जी के बारे में
Who is lakshay choudhary?
कॉलेज में जाने के बाद पढ़ाई छोड़कर बच्चों को सब कुछ दिखने लगता है लेकिन जब प्यार हो जाता है तब सब कुछ दिखना बंद हो जाता है और उस प्यार की वजह से लोग कुछ बड़ा करने लग जाते हैं और कुछ लोग सब कुछ गवा बैठते हैं| Lakshay Chaudhary जी का जन्म 30 September 1999 मैं Uttar Pradesh के Muzaffarnagar, Sisoli मैं हुआ| Lakshay Chaudhary जी बचपन से ही अपने दादा दादी के बहुत क्लोज रहे, Lakshay को उनके दादाजी प्यार से गोलू बुलाते थे क्योंकि हर बच्चों की तरह वह भी थोड़े गोलू मोलू से थे Lakshay Chaudhary जी के दादाजी उनको बहुत प्यार करते थे वह उनको हमेशा कहते कि दुनिया हमेशा उगते सूरज को प्रणाम करती है पर उस वक्त Lakshay Chaudhary जी छोटे थे तो उनको समझ नहीं आता था Lakshay जी के दादाजी एक Self-made इंसान थे उन्होंने अपने बलबूते पर अपना परिवार कभी कुछ कमी पढ़नी नहीं दी, अपने फैमिली बिजनेसको खड़ा किया था|
You can also read this:- Ranveer Allahbadia Biography In Hindi :- click here
You can also read this:- Yo Yo Honey Singh Net Worth, Biography in Hindi :- click here
Lakshay Chaudhary YouTube career
Lakshay Chaudhary जी का फैमिली बिजनेस मुजफ्फरनगर होने के कारण उनको 4 th क्लास में ही मुजफ्फरनगर शिफ्ट होना पड़ा, मुजफ्फरनगर मैं आने के बाद उनका एडमिशन MG Public School Muzaffarnagar मैं हुआ, वहा उनके दोस्त बने Harsh Dhaka, Lakshay Walia, Lakshay Chaudhary इन दोस्तों के साथ उनकी स्कूल लाइफ बहुत अच्छी बीती| बैकबेंचर होने के साथ-साथ Lakshay जी पढ़ाई में बहुत ज्यादा अच्छे थे उनको पढ़ाई के लिए कभी घर में डांट नहीं पड़ी वह हमेशा से अच्छे मार्क्स लाते गए। Lakshay Chaudhary जी ने शायद से अपना यूट्यूब चैनल स्कूल लाइफ में ही ओपन किया था वहां से उनकी युटुब,फेसबुक की journey चालू होगई थी| उन्होंने अपनी एक वीडियो में कहा था कि वह पहले फेसबुक के लिए वीडियो बनाया करते थे उनके दोस्तों के साथ। उन्होंने अपना @lakshaychaudhary YouTube channel 30 April 2014 को बनाया था।

Lakshay Chaudhary Biography In Hindi
Lakshay Chaudhary जी के पापा हमेशा से Supportive रहे हैं| 10th तक सब सही चल रहा था तभी भाई के लाइफ में आती है someone special और उसके बाद सब बदल जाता हैं| भाई का स्कूल का प्यार स्कूल तक ही रहा और कुछ सालों बाद उनका ब्रेक अप हो गया ब्रेक अप का रीजन उनको भी मालूम नहीं है उनके जो म्युचुअल थे वह भी उनसे बात करना बंद करे थे, Lakshay Chaudhary जी की बचपन से परवरिश बहुत अच्छे परिवार में और बहुत अच्छी तरीके से हुई है| जब उनका ब्रेकअप हुआ तब उनको कुछ पता नहीं था वह पता करने की कोशिश की लेकिन उनको कुछ भी कहीं से भी मालूम नहीं चला और उसी बीच 2016 में उनके दादाजी की मौत हो गई उनके दादाजी उनसे बहुत प्यार करते थे और Lakshay Chaudhary जी भी उनसे प्यार करते थे बहुत ज्यादा और तब उनको फैमिली की Importance पता चली|
Lakshay Chaudhary Success Story
और उनकी एक्स ने उनको जज किया था उनके लुक्स और उनके फैमिली के लिए, तो उनको इंप्रूव तो हर तरी केसे करना था| तो मैंने शुरुआत मैं कहा था कि प्यार किसी को बहुत कुछ देता है और बहुत कुछ लेता भी हैं। Lakshay Chaudhary जी ने प्यार के अलावा कुछ दिया तो नहीं लेकिन उनकी बातों से उन्होंने अपने आप को काबिल बनाया, और उनकी शुरुआत होती है खुद को उस मुकाम तक पोचानेकी जहां से सब उनको अछि नजर से देखे और चौधरी जी के लिए दिल से रिस्पेक्ट उन्होंने बहुत अच्छा काम किया लोगों को अपनी वीडियोस में बहुत कुछ सिखाते हैं उनके फ्रेंड जो पहले थे वह भी आज उनके साथ है और आज उनका स्टैंडर्ड भी है और हमेशा ऐसे ही बरकरार रहें|
All About Lakshay Chaudhary
Real Name | Lakshay Chaudhary |
Nickname (AKA) | Lakshay Chaudhary, गोलू |
Profession | Youtuber, Social Media Influencer |
Education, Qualification | Graduate |
Age | 24 years (In 2023) |
Marital Status | Unmarried |
Affairs/Girlfriends | Single (not confirmed) |
Date of Birth | 30 September 1999 |
Birthplace | Sisoli, Muzaffarnagar Uttar Pradesh India |
Hometown | Sisoli, Muzaffarnagar Uttar Pradesh India |
Interests | राम मन मैं हैं| |
Nationality | Indian |
Religion | Hinduism |
Height | 5 feet 10 inches (approx.) |
Weight | 65 kg (approx.) |
Eye color | Black |
Hair color | Black |
School | M.G.Public School, Muzaffarnagar |
College Name | University of Uttarakhand, Dehradoon |
Net Worth | 2 crores |
Lakshay Chaudhary Social Media Handles
Lakshay Chaudhary @lakshaychaudhary | 2.61M subscribers | 248 videos |
Lakshay Chaudhary Vlogs @lakshaychaudharyvlogs | 471K subscribers | 655 videos |
lakshay @lakshay | 1.2M followers@ | 305 posts |
You can also read this:- Mithilesh Patankar Biography in Hindi :- click here
You can also read this:- Sunny Leone Biography in Hindi :- click here
Q. Who is lakshay choudhary?
Ans. lakshay choudhary जी एक Famous YouTuber और Social Media Influencer है| जो की Roasting करते हैं, और informative videos बनाते हैं|
Q. Is lakshay chaudhary from muzaffarnagar?
Ans. lakshay choudhary जी का फैमिली बिजनेस है जब वह 4 th स्टैंडर्ड में थे तब उनको शिफ्ट होना पड़ा था muzaffarnagar मैं अपने बिजनेस की वजह से|
Q. Where is from Lakshya Choudhary?
Ans. lakshay choudhary जी Muzaffarnagar Uttar Pradesh India से है| lakshay choudhary जी Famous YouTuber, Social Media Influencer है| जो की Roasting करते हैं, और informative videos बनाते हैं|
Q. Is Lakshay Choudhary married?
Ans. lakshay choudhary जी 10th स्टैंडर्ड में उनको किसी से प्यार हुआ था, उनका 2 या 3 साल में ब्रेकअप हुआ था ब्रेकअप का रीजन lakshay choudhary जी को भी नहीं पता है| और उसके बाद उन्होंने किसी से प्यार नहीं किया है (Not confirmed) लेकिन अभी तक वह सिंगल है|
Q. lakshay chaudhary age
Ans. lakshay choudhary जी का जन्म 30 September 1999 को Uttar Pradesh के Muzaffarnagar, Sisoli मैं हुआ| 2023 में lakshay chaudhary जी उम्र 24 साल है|
Q. lakshay chaudhary gf
Ans. जब lakshay choudhary जी 10वी कक्षा में थे तब उनको काफी कम उम्र में किसी से प्यार हुआ था, लेकिन उनका प्यार 12वीं तक खत्म हुआ क्यू की lakshay जी को भी कुछ ज्यादा मालूम नहीं था उस वक्त, अभी वो 2023 मैं सिंगल हैं।
Q. lakshay chaudhary elvish yadav
Ans. lakshay chaudhary और elvish yadav बहुत अच्छे दोस्त हैं, दोनों भी भाईचारा बरकरार रखते हैं उन दोनों ने काफी बार एक दूसरे के साथ वीडियो बनाया है उन दोनों के बीच भाईचारा बरकरार है|
Q. lakshay chaudhary father
Ans. lakshay choudhary जी अपने पिताजी से बहुत ज्यादा प्यार करते हैं उनके माता-पिता जी के बारे में उन्होंने ज्यादा कुछ बताया नहीं है लेकिन वह businessman है। और उनके पिताजी lakshay जी से बहुत ज्यादा प्यार करते हैं, और जब Roast बनाते थे तब उनके पिताजी कहते थे कि कुछ अगर उल्टा सीधा हो तो बता देना मैं सब हैंडल कर दूंगा उन दोनों के बीच काफीअच्छी बॉन्डिंग है|
Q. lakshay chaudhary height
Ans. lakshay choudhary जी height 5 feet 10 inches (approx.)हैं|
Q. lakshay chaudhary instagram
Ans. lakshay choudhary जी के instagram @lakshay 1.2M followers हैं| (2023 मैं)
Q. Lakshay Chaudhary Net Worth
Ans. lakshay choudhary जी YouTube ads और brand promotion से 2 से 3 crores कमाते हैं|
Conclusion
इस लेख में हमने lakshay choudhary जी के बारे में बात की है उनके बारे में और ज्यादा जानने की कोशिश की है| lakshay choudhary जी एक बिजनेस बैकग्राउंड से आते हैं उनका परिवार काफी अच्छा और मिलाजुला है, लक्ष्य जी अपने दादा जी से बहुत ज्यादा प्यार करते थे और उनके निधन के बाद lakshay choudhary जी काफी उदास रहने लगे थे। हमने उनके बारे में बहुत कुछ इस लेख में बताया है उनकी फैमिली के बारे में उनके माताजी पिताजी, उनके दोस्तों के बारे में उनके Relationships के बारे में जानने की कोशिश की है| अगर आपको हमारा लेख पसंद आता है,तो आप हमारे साथ notification bell icon on करके जुड़ सकते हैं, अगर हमारे लेख से किसी का दिल दुखता है तो हम उनसे दिल से माफी मांगते हैं हमारा लेख पढ़ने के लिए शुक्रिया Thank you so much.