Mithilesh Patankar (Biography) in Hindi

Mithilesh Patankar Biography in Hindi अपने करियर की शुरुआत में हर कोई स्ट्रगल करता है पर अपनी प्रॉब्लम्स को दुनिया से दूर रखके उनको हसाना कोई अकेला ही कर पता है आज के स्टोरीमें हम Mithilesh Patankar AKA Mythpat जी की लाइफ जर्नी के बारे में कुछ जानने की कोशिश करेंगे| Mithilesh Patankar AKA Mythpat जी को बच्चों से लेकर बड़ों तक हर कोई जानता होगा फिर भी हम भी आपको एक बार बता देते हैं Mithilesh Patankar AKA Mythpat एक Social Media Influencer हैं जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 से की थी @Mythpat यह Youtube channel 30 Jul 2018 को बनाया गया था|

Mithilesh Patankar Biography in Hindi

Mithilesh Patankar जी का जन्म 16 जनवरी 1998 को मुंबई महाराष्ट्र में हुआ मिथिलेश जी के परिवार में कुल पाँच लोग हैं उनके माताजी और पिताजी जो की जॉब करते हैं उनकी दादी और उनकी वाइफ Urmila Mithilesh Patankar रहते हैं| बचपन से ही मिथिलेश बहुत shy किसम के बच्चे थे उनको कॉलेज में कोई भी प्रोग्राम में पार्टिसिपेट करने में प्रॉब्लम होती थी उनको खुलकर जीने में शर्म आती थी वह काफी कम दोस्तों के साथ घुल मिल पाते थे| Mithilesh Patankar जी ने अपने स्कूल की पढ़ाई बालमोहन विद्यामंदिर (Balmohan Vidyamandir) से पूरी की बचपन से ही पढ़ाई में बहुत होशियार थे उनको Video Games खेलना Playing Gta 5 खेलना बचपन से ही बहुत ज्यादा पसंद था उन्होंने अपने पढ़ाई लिखाई को कभी भी कंप्रोमाइज नहीं किया उन्होंने अपनी 10th बोर्ड मैं जब भी टाइम मिलता तो YouTube पर एक काफी Popular gaming channel है kwebbelkop नाम से वो वह उनके वीडियोस देखा करते थे|

You can also read this:-Thugesh Biography In Hindi :- click here

You can also read this:-Neetu Bisht Biography :- click here

Mithilesh Patankar Mimicry

Mithilesh Patankar जी जब अपने हाई स्कूल पास हुएतो उनके 11th स्टैंडर्ड में जब वह एक दिन YouTube scroll कर रहे थे तब उनको एक वीडियो रिकमेंड हुआ जहां पर जय विजय सचिन जी शाहरुख खान जी की मिमिक्री कर रहे थे Mithilesh Patankar जी उस वीडियो से बहुत इंस्पायर्ड हुए और उनको लगा की वह भी बहुत आसानी से मिमिक्री कर लेंगे और Mithilesh Patankar जी ने जय विजय सचिन जी की सारी Videos देख डाली और बहुत सारे वीडियोस देखने के बाद मिथिलेश जी ने शाहरुख खान जी की मिमिक्री करने की कोशिश की पर उनको कुछ जमा नहीं तब उनको लगा कि वह मिमिक्री नहीं कर सकते पर उन्होंने अपना मन बना लिया था कि मिमिक्री सिक्के ही रहेंगे| और बहुत सारी मेहनत करने के बाद उन्होंने और भी ज्यादा यूट्यूब पर मिमिक्री की वीडियोस देखें और हर एक एक्टर की मिमिक्री करने की कोशिश की और धीरे-धीरे उनको मिमिक्री करना आने लगा और एक दिन मिथिलेश जी ने अपने माताजी और पिताजी को बुलाया और उनको मिमिक्री करके दिखाई और उनके मां-बाप को Mithilesh Patankar ने की हुई मिमिक्री बहुत अच्छी लगी|

Mithilesh Patankar Biography in Hindi

अब बहुत दिन सीखने के बाद मिथिलेश जी को मिमिक्री करना आ गया था अब उनको कॉन्फिडेंस था कि वह शाहरुख खान जी की मिमिक्री कर सकते हैं और उन्होंने लगातार 20 दिन की प्रैक्टिस की और धीरे-धीरे करके उनको शाहरुख खान जी की मिमिक्री करना आ गया| इसी दौरान जब वो 11th स्टैंडर्ड में थे| उनके जूनियर कॉलेज में मुंबई टाइम्स की तरफ सेएक इवेंट ऑर्गेनाइज हुआ थाजहां पर जज के तौर परकाफी सेलिब्रिटीज भी आए हुए थेलेकिन मिथिलेश जी को उसी समय अपना मैथ्स का प्रोजेक्ट सबमिट करने जाना था जब वह असाइनमेंट जमा करने जा रहे थे तब उन्होंनेडिसाइड कर लिया था कि वह भी प्रोग्राम में पार्टिसिपेट करेंगे मिथिलेश जी अपने एक दोस्त के साथ बैठे हुए थे और उन्होंने अपने दोस्त से पूछा क्या मैं भी कोशिश करूं तो उनके दोस्त ने हा बोली तो Mithilesh Patankar जी ने अपना सोलो परफॉर्मेंस के लिए अपना नाम दे दिया|

Mithilesh Patankar College Life

जब उनका स्टेज पर नाम पुकारा गया तब Mithilesh Patankar जी की काफी हालत खराब हो चुकी थी उनको लग रहा था कि उनकी आवाज तक नहीं निकलेगी लेकिन उन्होंने काफी हिम्मत से काम लिया और वह स्टेज पर चढ़ गए, क्योंकि मिथिलेश जी का पहला परफॉर्मेंस था तो नर्वस होना जायज था| जब इंसान के दिल में कुछ करने की हिम्मत होती है तो वह इंसान कभी भी पीछे नहीं देखता और मिथिलेश जी ने भी अपनेमन में ठान ली थी कि वह मिमिक्री करेंगे और वह स्टेज पर चढ़ गए और अपनी पहली मिमिक्री शाहरुख खान जी की की और जैसे ही वह मिमिक्री कर रहे थे तोउनकी मिमिक्री लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आने लगी थी लोग तालियां और उनकी मिमिक्री को एंजॉय कर रहे थे| और इस लाइफ चेंजिंग इवेंट के बाद वह धीरे-धीरे और भी इवेंट्स में पार्टिसिपेट करने लगे और उनको खुद पर कॉन्फिडेंस भी आने लगा था|

You can also read this:- Ms Sethi Biography In Hindi :- click here

You can also read this:- Cameron Green Biography In Hindi :- click here

और बहुत सारे मिमिक्री शोस भी होस्ट किए हैं 12th स्टैंडर्ड के एग्जाम्स क्लियर करने के बाद Mithilesh Patankar जी ने Vidyalankar college of information technology Admission ले लिया| जहां पर उनकी ब्रांच का नाम था सीएस CS मुंबई के एक अच्छे कॉलेज में एडमिशन होने के बाद उन्होंने ठान ली थी कि वह मास्टर्स करने के लिए वह US जाएंगे| पर उनको एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में भी कुछ करना था लेकिन कंपटीशन बहुत हुने के कारण उनको थोड़ा मुश्किल लगने लगा था लेकिन फिर भी कॉलेज के फर्स्ट ईयर में ही मिथिलेश जी नेसबका दिल जीत लिया था वह कॉलेज Mr.VIT भी बने| और इसी के साथ-साथ कॉलेज में भी वह इवेंट में पार्टिसिपेट करने लगे और इसिके साथ बहुत सारे शो होस्ट किए और आपने कॉलेज को रिप्रेजेंट करते हुए उन्होंने कई सारे मेडल भी जीते और इन सब के बीच में उनकी Love story भी चालू हो चुकी थी|

Mithilesh Urmila Love Story

चलो अब बात करते हैं Mithilesh और Urmila जी की Love Story के बारे में इनके Love Story यूट्यूब पर बहुत ज्यादा फेमस हुई और दोनों भी YouTuber हैं और दोनों भी well educated है| हमारे प्यारे मिथलेश और उर्मिला जी 11th और 12th में मिले थे उनकी जान पहचान एक म्युचुअल फ्रेंड ने की थी और उर्मिला जी ने एक इंटरव्यू में कहा है कि जब मिथिलेश और उर्मिला जी की पहली बारजान पहचान हुई थी तब, जब उनके दोस्त ने मिथिलेश कानाम बतायाऔर जब उर्मिला जी मिथिलेश को पहली बार देखी तो वह हास गई थी| उन दोनों की जान पहचान होने के बाद वह क्लास में बेंच पर बैठे थे और उर्मिला जी पीछे मिथिलेश जी को देखते हुए उनको बुलती हैं कि वह जोकर की तरह दिखते हैं| उनकी 11th और 12th खत्म होने के बाद वह जब पहली बार इंजीनियरिंग कॉलेज में मिलते हैं और Second semester के बाद उर्मिला जी थोड़ा बहुत मिथिलेश जी को पसंद करने लगती है और उनके लिए चॉकलेट और केक बनाने लगती हैं|

अभी भी बहुत लोगों को पता नहीं है कि मिथिलेश और उर्मिला जी कब रिलेशनशिप में आए एक दिन मिथिलेश और उर्मिला जी रात को बात कर रहे थे 21st के रात को मिथिलेश जी उर्मिला जी को बता रहे थे रिलेशनशिप क्यों सही है और उर्मिला जी मिथिलेश जी को बता रही थी कि रिलेशनशिप क्यों अच्छा नहीं है| और 22nd को मिथिलेश जी ने उर्मिला जी को प्रपोज किया और उर्मिला जी ने उनको हां कहा और वह तब से लेकर आज तक एक साथ है| और शादी के बाद दोनों ही बहुत एक दूसरे के साथ खुश है और उनके शादी के videos पर YouTube पर 100 million से ज्यादा views आए हैं और उन दोनों के future plans YouTube को लेकर है, और उनको अच्छे-अच्छे content viewers को देने हैं| और कुछ महीनो बाद उनके घर में एक छोटा सा बच्चा भी आने वाला है|

Mithilesh Patankar Biography in Hindi

Real Name Mithilesh Patankar
Nickname (AKA)Mythpat
ProfessionYouTuber
EducationEngineer
Age25 years
Marital StatusMarried
Wife Urmila Mithilesh Patankar
Date of Birth16 January 1998
Birthplace Mumbai Maharashtra, India
Hometown Mumbai Maharashtra, India
NationalityIndian
ReligionHindu
Height 6 feet 4 inches (approx.)
Weight 75 kg (approx.)
Eye colorBlack
Hair colorBlack
School NameBalmohan Vidyamandir
College NameVidyalankar college of information technology

Mithilesh And Urmila Social Media Career

YouTube / Instagram Nams Subscribers and FollowersVideos and Post
Mythpat @Mythpat13.9M subscribers379 videos
Mythooo @mythooo858K subscribers56 videos
MythilaTV @MythilaTV5.62K subscribers55 videos
urmila @urmilaaa1.18M subscribers61 videos
Urmila Lawekar @urmilawekar421K followers168 posts
mythpat उर्फ़ Mithilesh Patankar3M followers274 posts
mythpat @mythpat202.7K Followers
Mythpat189K followers53K likes
Discord

Q. Which Indian YouTuber got married recently?

Ans. उर्मिला और मिथिलेश जी ने हाल ही में शादी की है वह बहुत सालों से रिलेशनशिप में थे और वह दोनों ही YouTubers, social media influencers हैं

Q. Mithilesh And Urmila Wedding Date

Ans. उर्मिला और मिथिलेश जी की शादी के डेट कहीं पर भी मेंशन नहीं है लेकिन उनके यूट्यूब पर इस तारीख को वेडिंग वीडियो आया था Urmila & Mithilesh Shaadi
YouTube Mythpat
13-Jan-2023

Q. Mithilesh patankar wife

Ans. Mithilesh patankar जी के wife का नाम हैं Urmila Mithilesh Patankar दोनों social media influencers हैं|

Q. Mithilesh patankar family

Ans. Mithilesh patankar जी के परिवार में कुल पाँच लोग हैं उनके माताजी और पिताजी जो की जॉब करते हैं उनकी दादी और उनकी वाइफ Urmila Mithilesh Patankar रहते हैं|

Q. Mithilesh patankar height

Ans. Mithilesh patankar जी की Height 6 feet 4 inches (approx.) हैं|

Q. Mithilesh patankar net worth

Ans. Mithilesh patankar जी की Net worth 2 करोड़ से ज्यादा हैं|

Q. Urmila mithilesh patankar

Ans. उर्मिला और मिथलेश कॉलेज में मिले थे जब वह 11th और 12th में थे तब से वह एक दूसरे को जानते हैं और जब इंजीनियरिंग के सेकंड सेमिस्टर में थे तब मिथिलेश ने उर्मिला जी को प्रपोज किया था और उनकी हाल ही में शादी हो गई है और कुछ महीनों बाद उनके घर में एक छोटा सा बच्चा भी आने वाला हैं|

Leave a Comment