Ranveer Allahbadia (Biography) In Hindi

Ranveer Allahbadia Biography In Hindi, कुछ बातें एसी होती हैं जो किसी को बताई नहीं जा सकती, ना कोई समज सकता हैं| life मै एक दोर एसा आता है की सब कुछ खतम हो चुका है एसे लगने लगता हैं| एक लड़का जो अपना 10 साल पूरे होने का birthday मनाता हैं| और आपने आगे की ज़िंदगी के लिए निकल जाता हैं| फिर क्या जैसे उम्र बड़ाती हैं Family tension, Education tension, Personal problem, सबसे बड़ा टेंशन होता है पैसे कमाने का| किसी के घर वाले साथ देते हैं किसी के घर वाले नहीं देते हैं, इन सारी परेशानियों में एक अकेला लड़का लड़ रहा होता है और इस अकेलेपन में उसके साथ कोई नहीं होता| ये जो मैं लिखा न वो Maybe सब के साथ होता होगा सब के आपने खुद की Problems होती हैं| 😶 the probles, चलो इस लेख मैं बात करते हैं हमारे Most Struggling Actor Struggling Youtuber Struggling From Everything हमारे Podcaster one and only Ranveer Allahbadia, और मैंने इनको Actor क्यू कहाँ आगे बताता हूँ|

Ranveer Allahbadia Biography In Hindi

बचपन से लेकर 2023 तक Ranveer Allahbadia जी ने अपने बड़े-बड़े success पर सक्सेस हासिल की,एक इंसान को कोई, क्यों जानता है किसी इंसान को सक्सेस मिलने के बाद उसको लोग जानने लगते हैं, लेकिन हम इनके सक्सेस के बारे में ही बात नहीं करेंगे, हम उनके बचपन से लेकर अब तक, जिन्होंने अपनी जिंदगी में क्या कुछ फैस किया उन सब के बारे में बात करेंगे, इनके लाइफ में deep जाने की कोशिश करेंगे| Ranveer Allahbadia जी का जन्म June 2, 1993 मैं Mumbai, Maharashtra मैं हुआ| Ranveer Allahbadia एक डॉक्टर फैमिली से है, तो उनको फाइनेंशली इशू उतने नहीं रहे होंगे| जब रणवीर 13 14 साल के थे तब उन्होंने एक मूवी देखी और उस मूवी का इंपैक्ट रणवीर जी को इतना हुआ कि वह उस मूवी को अपनी असल जिंदगी में उतारे और उसी मूवी से Ranveer Allahbadia जी की success की स्टोरी शुरू होती है|

You can also read this:- Durlabh Kashyap Biography in Hindi :- click here

You can also read this:- Ms Sethi Biography In Hindi :- click here

Success Story of Ranveer Allahbadia

रणवीर जी जब 13 14 साल के थे, तब वो एक मूवी देखते हैं जिस मूवी का नाम Rocky है| वह मूवी एक बॉक्सर के ऊपर बनाई गई है, एक स्ट्रगलिंग बॉक्सर होता है जिसको सक्सेस बहुत ज्यादा लेट मिलती है, और उसको बॉक्सिंग का एक चांस उस एक्टर की 30 साल की उम्र में मिलता है, और उस बॉक्सर की सक्सेस और बॉक्सिंग का कैरियर चालू होता है| इस तरीके की वह फिल्म है, और यही फिल्म हमारे podcaster रणवीर जी ने देखी| और उस मूवी को वह अपनी असल जिंदगी में उतारने लगे, रणवीर जी बॉक्सर मूवी से इतने इंस्पायर हुए कि उन्होंने अपनी रूम की दीवार में स्कैच बना दिया| Ranveer Allahbadia जी के दिमाग में बचपन से ही कुछ ऐसा चल रहा था कि उनको कुछ बड़ा करना है, उनको Film making. करनी है| जब वह 13 14 साल के थे तब वह खयाल उनके दिमाग में छप्प जा रहे थे, और जब वह 16 साल के हुए तो उनके parents ने उनको पूछा कि तुम क्या करने वाले हो|

Ranveer Allahbadia Biography In Hindi

रणवीर जी की फैमिली ने उनको पूछा कि तुम लाइफ में अभी क्या करने वाले हो तुम्हारा Future goal क्या है| रणवीर जी जब 18 साल के हुए तो उनको एक विजन आने लगा कि उनको आगे चलकर क्या करना है| उनको फिल्म मेकिंग और बिजनेस में जाना था लेकिन उस वक्त उनकी उम्र काफी कम थी उनके माता-पिता जी ने उनको Engineering करने की सला दी, तो उन्होंने अपनी 22 साल की उम्र तक उन्होंने Engineering complete की, कॉलेज खत्म हुआ कॉलेज खत्म होने के बाद उनको Experience था उन्होंने काफी जगह पर Internship की थी, फिर उनको अपना करियर फिल्म मेकिंग और business मैं बनाना था|

Why is Ranveer Allahbadia so famous?

अपने सपनों को लेकर Ranveer Allahbadia जी बचपन से ही बहुत ज्यादा सीरियस थे अब उनका कॉलेज खत्म हो चुका था| उनके पास knowledge था और अब उनको अपने आप को ट्राई करना था| उनको अपना खुद का बिजनेस बड़ा करना था| तब शुरुआत होती है BeerBiceps YouTube channel की और उनको लगने लगा कि YouTube channel, Social media platform बहुत ज्यादा बड़ा है| हम इस में बहुत कुछ कर सकते हैं और इन सब के बीच मैं वो कॉलेज लाइफ में नशा करने लगे थे| उनको प्रेशर था उनको टेंशन था उनको किसी चीज से बाहर आना था और हालांकि उन्होंने खुद के लिए भी काम किया,उन्होंने खुद के लिए टाइम निकाला सक्सेस के साथ-साथ उन्होंने खुद को भी काबिल बनाया और ऐसे कहते हैं ना जब तक इंसान लायक नहीं होता तब तक उस इंसान के पास पैसा नहीं आता|

Ranveer Allahbadias Success

तो उन्होंने अपना नशा छोड़ा रणवीर जी Isha Foundation गए उन्होंने वहां से भी बहुत कुछ सीखा वह शिवजी के भक्त बने|वह Meditation करते हैं और उन्होंने अपने बिजनेस को एक्सपेंड किया उन्होंने अपनी टीम पर काम किया उन्होंने अपनी टीम बड़ी बनाई और यहां से उनके एक Genuine fans बनने लगे,और ज्यादा मेहनत और ज्यादा काम करना शुरू किया, उन्होंने पॉडकास्ट लेना शुरू किया उन्होंने काफी बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज के साथ पॉडकास्ट किया है| और उनको एकअच्छी खासी सक्सेस मिलनी शुरू हुई| हर एक इंसान के लिए सक्सेस का अलग मतलब होता है, किसी के लिए नंबर्स मैटर करते हैं किसी के लिए फैन फॉलोइंग किसी के लिए परिवार हो सकता है| लेकिन उन्होंने अपने आप पर काम किया और इसी वजह से उन्होंने काफी कम उम्र में अपना बहुत नाम कमाया है|

You can also read this:- Yo Yo Honey Singh Net Worth, Biography in Hindi :- click here

You can also read this:- Sunny Leone Biography in Hindi :- click here

Real NameRanveer Allahbadia
Nickname (AKA)BeerBiceps
ProfessionYoutuber, Social Media Influencer
Education, QualificationB.E. Electronics & Telecommunication
Age30 years
Marital StatusUnmarried
Affairs/GirlfriendsSingle (not confirmed)
Date of BirthJune 2, 1993 Mumbai, Maharashtra India
BirthplaceMumbai, Maharashtra India
HometownMumbai, Maharashtra India
InterestsFilm making
NationalityIndian
ReligionHinduism
Height5 feet 8 inches (approx.)
Weight65 kg (approx.)
Eye colorBlack
Hair colorBlack
School Dhirubhai Ambani International School
College NameDwarkadas J. Sanghvi College of Engineering

Q. Who is the owner of BeerBiceps?

Ans. BeerBiceps एक YouTube channel हैं, जो 21 Dec 2014 को Ranveer Allahbadia जी ने एक Business के तोर पर बनाया था| अभी उस channel पर @BeerBiceps (6.25M subscribers) और (977 videos) हैं| और काफी Successful business बन चुका हैं|

Q. What is BeerBiceps real name?

Ans. BeerBiceps एक YouTube channel का नाम हैं| और BeerBiceps company के owner का नाम हैं Ranveer Allahbadia

Q. How old is BeerBiceps?

Ans. Ranveer Allahbadia AKA BeerBiceps की उम्र 30 years हैं|

Q. Why is BeerBiceps so popular?

Ans. BeerBiceps YouTube channel हैं जहां पर Podcast release किए जाते हैं| BeerBiceps आपने काम और मेहनत से काफी Popular YouTube channel बन चुका हैं|

Q. Ranveer allahbadia net worth

Ans. BeerBiceps एक company बन चुकी हैं जिसमें बहुत सारे एंपलॉयर्स काम करते हैं और इस company को Ranveer allahbadia own करते हैं| और इनका Net worth 15 to 20cr बतीय जा रहा हैं|

Q. Ranveer allahbadia birthday

Ans. Ranveer Allahbadia जी का जन्म June 2, 1993 मैं Mumbai, Maharashtra मैं हुआ| जो की अब काफी successful businessman बन चुके हैं| Ranveer allahbadia जी BeerBiceps company को own करते हैं|

Q. Ranveer allahbadia instagram

Ans. Ranveer allahbadia जी एक काफी successful businessman हैं| और Social Media Influencer हैं उनके Instagram पर @beerbiceps 2.8M followers से ज्यादा followers हैं|

Q. Beerbiceps ranveer allahbadia

Ans. Beerbiceps YouTube channel पर 6.25M subscribers हैं| जो की Ranveer allahbadia जी का channel उस channel पर Podcast release किए जाते हैं|

Conclusion

हमने इस लेख में Ranveer allahbadia जी के बारे में लिखा है उनके बारे में कुछ नई जानकारी देने की कोशिश की है| उनके बचपन के बारे में बात किया है, उनकी फैमिली के बारे मैं थोड़ी सी बात की हैं| हमने फैमिली के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताया है, उनके कॉलेज लाइफ उनकी यूट्यूब केयर उनके बिज़नेस के बारे में बात की है| अगर आपको हमारा लेख पसंद आता है तो आप हमारे साथ नोटिफिकेशन बैल आइकन ऑन करकेजुड़ सकते हैं| अगर हमारे लेख से किसी का दिल दुखता है तो हम आपसे दिल से माफी मांगते हैं| हमारा लेख पढ़ने के लिए शुक्रिया Thank you so much.

Leave a Comment