Sunny Leone Biography in Hindi (2023)

Sunny Leone Biography in Hindi, विदेश से आकर भारत में रहना कोई आसान बात नहीं होती| और खासकर जिसको हिंदी बोलना नहीं आता है उनके लिए तो बहुत ही मुश्किलहो जाता है मुंबई जैसे बड़े शहर में रहना आज हम ऐसे व्यक्ति के बारे में बात करने जा रहे हैं जिन्होंने अपनी 16 17 साल की उम्र से काम करना शुरू किया अपनी फैमिलीकंडीशन की वजह से औरकाफी मेहनत के बाद उन्होंने अपना नाम ऐसा बनाया है कि उनकेनाम के Google पर सर्चमिलियंस पर थे 4 साल के लिए जी हाँ हम बात करने जा रहे हैं Sunny Leone जी की Biography के बारे मैं 2023 मैं वो क्या करती हैं कहाँ रहती हैं सब जानेंगे इस लेख मैं

सनी लियोन बॉलीवुड से पहले क्या करती थी?

Sunny Leone जी का जन्म 13 May 1981 में sarnia ontario canada मैं एक Middle Class Family मै हुआ| Sunny Leone जी का असली नाम Karanjit Singh हैं उनके माता-पिता जी ने Sunny Leone जी का नाम Karanjit Singh रखा था, उनके माता-पिता Sunny Leone जी को बहुत प्यार करते थे| Sunny Leone के पिता जी दिल्ली में पले बड़े थे उनकी शादी होने के बाद वह Canada में शिफ्ट हुए सनी जी के परिवार में उनके माताजी और पिताजी के अलावा उनके एक भाई भी है सनी जी की स्कूल की पढ़ाई एक Catholic School में हुई, सनी जी के माता पिता जी को लगता था कि वह स्कूल में safe नहीं, सनी जी जब 13 14 साल की थी तब उनके माता-पिता जी California में shift हुए|

Sunny Leone Biography in Hindi

Sunny Leone अपने माता-पिता और भाई के साथ US state California में रहने लगी, सनी ji ने अपनी 10th तक की पढ़ाई कैलिफोर्निया में पूरी की, सनी जी को Sports खेलने मैं बहुत interest था| सनी जी आपने खेलकूद में बहुत आगे थी सनी जी हॉकी आइस स्केटिंग जैसे स्पोर्ट्स में interest रखती थी| सनी जी की जैसे उम्र बढ़ने लगी थी वह समझदार होने लगी थी सनी जी के दिल में नर्स होने के इच्छा थी, जैसे ही उनका स्कूल खत्म हुआ वह नर्स बनने के लिए पढ़ाई करनी शुरू कर दी सनी जी पढ़ाई में उतनी अच्छी नहीं थी, वह पढ़ाई में थोड़ी कमजोर थी लेकिन वह बहुत ज्यादा hard working थी Canada से US state California आने के बाद सनी जी की फैमिली को पैसों की बहुत ज्यादा दिक्कत होने लगी थी|

और बचपन में ही Karanjit Singh जी ने अपनी फैमिली कंडीशन को समझ लिया और वह 16 17 साल की उम्र में एक बेकरी में काम करने लगी थी, सनी जी को बाहर के लोगों से डील करना बहुत अच्छी तरीके से आता था सनी जी की बचपन से ही communication skills बहुत अच्छी थी| California का लाइव स्टाइल बहुत ही ज्यादा महंगा है और इसी वजह से उनके माताजी और पिताजी California के लाइफस्टाइल को मैनेज नहीं कर पा रहे थे और इसी वजहसे Sunny Leone के पिताजी को घर चलाने में पैसों की दिक्कत बहुत ज्यादा होने लगी थी और सनी जी ने family condition, problem को समझ लिया और वह एक बेकरी में मात्र 17 साल की उम्र में काम करने लगी|

सनी लियोन इतनी फेमस क्यों है?

सनी जी का बचपन से जीवन बहुत परेशानियों से भरा रहा है सनी जी की family condition बहुत ज्यादा खराब रही है, सनी जी की मात्र 17 साल की उम्र से एक बेकरी में काम करना पड़ा और वो हर जगह काम कर चुकी हैं| उसको हर एक जगह का experience है, और वह हर एक का में बहुत ज्यादा माहिर बन चुकी है| सनी जी ने बेकरी के अलावा और कई जॉब की थी, पर जॉब से कुछ फर्क नहीं पड़ रहा था और सनी जी की जरूरत तक पूरी नहीं हो पा रही थी| जब Sunny Leone जी नर्सिंग कर रही थी तब उनकी एक दोस्त थी और उसी दोस्त ने Sunny Leone जी से कहा कि वह बहुत ज्यादा खूबसूरत है और उनको मॉडलिंग के लिए try करने को कहा|

उनके दोस्त ने उन्हें कहने के बाद सनी जी ने अपना मन मॉडलिंग के लिए बना लिया और वही दोस्त एक एजेंट कोजानती थी| सनी जी की दोस्त ने उस एजेंट से मिलवाया तब सनी जी की उम्र सिर्फ 18 साल थी उस एजेंट ने सनी जी से कहा कि मैं क्लाइंट्स प्रोवाइड करता हूं पेंट हाउस मैगजींस के लिए, पेंटहाउस एक बहुत ही फेमस, Adult कमो के लिए जानी जाति हैं| पर सनी जी को इसके बारे में पहले कुछ भी पता नहीं था उस एजेंट ने सनी जी को पेंटहाउस आने के लिए बोला सनी जी अगले ही दिन पेंटहाउस को जाती हैं|

Sunny Leone adult film career

उसी एजेंट ने सनी जी को पेंट हाउस के ऑफिस में बुलाया था, सनी जी दूसरे ही दिन पेंटहाउस चली गई थी| वहां जाने के बाद सनी जी को पता चला की पेंट हाउसमें क्या काम होता है| पेंटहाउस जाने के बाद सनी जी को बताया गया कि उनको वहां पर बोल्ड फोटोज देनी है, और वह एक फोटो के 12 to 14000 dollars दे रहे थे, सनी जी को और सनी जी के फैमिली को उस समय पैसों की बहुत ज्यादा दिक्कत हो रही थी, सनी जी को पेंटहाउस ने इतने पैसे प्रोवाइड कर रहे थे उन पैसों से सनी जी की फैमिली प्रॉब्लम दूर हो सकती थी| फैमिली में पैसों की दिक्कतों की वजह से सनी जी ने पेंट हाउस कोहां बोल दिया, अपना पहला बोल्ड फोटोशूट सनी जी ने 2001 में किया था और उसी समय सनी जी की फोटो कवर पेज पर छपी थी, Penthouse magazine के Owner ने सनी जी से कहा कि उनको अपना करनजीत नाम शोभा नहीं दे रहा है इस वजह से सनी जी ने अपना नाम बदलकर Sunny Leone रखा|

Sunny Leone Biography in Hindi

और इस तरह से एक मिडिल क्लास लड़की ने पैसों की दिक्कतों की वजह से एक गलत रहा चुन्नी, फिर Karanjit Singh से Sunny Leone इस तरह से इनका नाम पड़ा सनी जी का पहला बोल्ड फोटोशूट होने के बाद सनी जी ने अपने पहले पैसों से घर वालों की दिक्कत दूर कि उनके माता-पिता जी ने पूछा कि तुमने इतने पैसे कहां से लाई तो सनी जी कुछ बता नहीं सकी पर सनी जी ने अपने भाई को बता दिया, और उनके भाई ने सनी जी को बहुत सपोर्ट किया अपने घर वालों को पता ना चले इस वजह से सनी जी ने अपने घर के आस-पास के मैगजीन स्टोर से अपनी मैगजींस सारी खरीद ली, अपनी communication skills से और अपने काम करने के तरी के से सनी जी बहुत कम समय में बहुत ज्यादा फेमस होने लगी थी| और Sunny Leone जी जानने लगी थी कि अपने काम को अपने माता-पिता जी से वह बहुत दिनों तक छिपा नहीं सकती थी और बहुत सोच समझकर और बहुत हिम्मत से सनी जी ने अपनी Adult industry के बारे में अपने माता-पिता जी को बता दिया क्योंकि उनको डर था कि उनको अपने काम के बारे में बाहर से ना पता चले|

सनी जी के Adult industry के बारे में समझने के बाद उनके माता पिता जी बहुत ज्यादा नाराज हुए, उनकी माताजी भारत के एक गांव से थी उनको बिल्कुल भी पसंद नहीं था कि उनकी बेटी ऐसा कुछ काम करें और कुछ दिनों में सनी बहुत ज्यादा Popular होने लगी थी और Popular होने की वजह से सनी जी को उनके परिवार वाले Adult blue films में देख चुके थे और इसी वजह से उनके रिश्तेदारों ने सनी जी की फैमिली से रिश्ते नाते तोड़ दिया पर सनी जी को उनके रिश्तेदारों की कोई परवाह नहीं थी कुछ टाइम फोटोशूट्स और मैगजींस में छपने के बाद Sunny Leone जी को एक कंपनी की तरफ से Adult movies के लिए Proposal आया उस कंपनी का नाम Vivid Entertainment, Vivid adult film industry था|

Contract signed होने से पहले सनी जी ने 1 शर्त रखी जो कि वह सिर्फ Lesbian Videos ही बनाएंगी, और इसी शर्तों के साथ और विविड एंटरटेनमेंट कंपनी के साथ इनका 3 साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन हुआ और यहीं से शुरुआत हुई Karanjit Singh से Sunny Leone जी की| और यहीं से ही इनका Adult Movie का Career चालू हुआ Vivid Entertainment के साथ काम करने के दौरान सनी जी को उसी इंडस्ट्री के एक लड़के से प्यार हुआ जिसका नाम Mat Ericsson था (Adult Movie Actor) Vivid Entertainment कंपनी के कॉन्ट्रैक्ट साइन खत्म होने के बाद, Sunny Leone जी ने और एक कंपनी में कॉन्ट्रैक्ट साइन किया| उस कॉन्ट्रैक्ट में सनी जी की शर्त यह थी कि वह सिर्फ अपने बॉयफ्रेंड Mat Ericsson के साथ ही काम करेंगी और वह अपने नेक्स्ट कॉन्ट्रैक्टमें सब कुछ करती हुई दिखाई दी

How did Sunny Leone’s adult film career end?

यह कॉन्ट्रैक्ट सिर्फ 6 महीने का था, 6 महीने में जितने भी मूवी बनी वह सारी बहुत ज्यादा पॉपुलर हुई, उन मूवीस को बहुत ज्यादा देखा गया और इसी बीच Sunny Leone जी को अपने बॉयफ्रेंड से बहुत ज्यादा प्यार करने लगी थी| और वह उनसे शादी भी करना चाहती थी लेकिन कांटेक्ट खत्म होने के बाद और कुछ सालों बाद उनका रिलेशन टूट गया| Sunny Leone जी की माता जी को शराब पीने की आदत थी लेकिन जब उनको सनी जी के इंडस्ट्री के बारे में पता चला तब वह बहुत ज्यादा शराब पीने लगी थी और शराब के लतलगने की वजह सेउनकी मृत्यु साल 2008 को हुई उनकी माता जी की मृत्यु के बाद Sunny Leone जी बहुत mentally disturb भी हुई थी|

उनकी माता जी की मृत्यु के कुछ सालों के बाद सनी जी एक वेकती से मिलती है जिसका नाम उनकी माता जी की मृत्यु के कुछ सालों के बाद सनी जी एक वेकती से मिलती है जिसका नाम Daniel Weber हैं| Daniel Weber से मिलने के बाद सनी जी को उनसे प्यार हो जाता है, फिर कुछ सालों बाद उन दोनों ने एक adult industry में अपना खुद का production बनाया जहां पर दूसरे एक्टर्स काम करते थे| फिर कुछ साल प्रोडक्शन चलाने के बाद Sunny Leone और Daniel Weber डिसाइड करते हैं, कि वह अब इस एडल्टइंडस्ट्री को छोड़कर कहीं दूर चले जाते हैं फिर उन्होंने अपने Adult industry से नाता तोड़ दिया| कुछ सालों बाद सनी जी को पता चलता है कि उनके पिताजी को कैंसर है लेकिन बहुत देर हो चुकी थी उनके पिताजी की मौत कैंसर होने से साल 2010 में हुई

इन सबके बीच Sunny Leone और Daniel Weber इंडिया में शिफ्ट हो चुके थे और सनी जी के पिताजी और माताजी के देहांत के बाद सनी जी के पास कुछ काम नहीं था सिवाय उनके फ़ेम के| सनी जी बचपन से ही, मात्र 16 17 साल की उम्र से काम करने लगी थी, और इनके काम के वजह से उनको बहुत ही ज्यादा बचपन से ही Experience था और इस Experience का इनको एडल्ट मूवी इंडस्ट्री को छोड़ने के बाद काम आया| फिर 2011 में इंडिया में Most popular show bigg boss में Sunny Leone / Karanjit Singh जी को बुलाया गया|सनी को टीवी शो में लाने के बाद बिग बॉस के टीआरपी बहुत ज्यादा बढ़ गई और साथ साथ Sunny Leone जी के फॉलोअर्स भी बढ़ने लगे|

साल 2011 में Sunny Leone और Daniel Weber जी ने शादी कर ली और इसी के साथ-साथ Sunny Leone और Daniel Weber 2011 से अभी तक साथ है| औरउन दोनों के तीन बच्चे हैं सनी एक बिजनेस माइंडेड होने की वजह से वह बहुत ज्यादा पैसे कमाई, और हाल ही में उनका एक पॉडकास्ट आया था, उनमें उन्होंने अपने बच्चों के बारे में बहुत कुछ बताया, वह एक बाहर के देश में पलि बड़ी होने के बावजूद वो अपने बच्चों को बहुतज्यादा बाहर की दुनिया से उनको प्रोटेक्ट करती है| वह अपने बच्चों से बहुत ज्यादा प्यार करती हैं| और वह उनको ज्यादा से ज्यादा टाइम देने की कोशिश करती है, वह एक भारतीय माँ बन चुकी है|

Real NameKaranjit Singh, Karenjit Kaur Vohra
Nickname (AKA)Sunny Leone
Brother Name Sundeep Vohra
ProfessionActress
EducationPediatric Nursing
Age42 years
Marital StatusMarried
Marriage Date First Marriage: 20-01-2011
Husband NameDaniel Weber
Date of Birth13 May 1981
BirthplaceSarnia, Ontario, Canada
HometownMumbai Maharashtra, India/ Sarnia, Ontario, Canada
NationalityIndian, Canadian
ReligionSikhism
Height 5 feet and 4.2 inches (approx.)
Weight60 kg (approx.)
Eye colorBlack
Hair colorBlack
School NameCatholic school
College Name

Name Of Sunny Leone’s Children

ChildrenSunny Leone, Daniel Weber
DaughterNisha Kaur Weber (adopted in 2017)
SonAsher Singh Weber (born in 2018, surrogacy)
SonNoah Singh Weber (born in 2018, surrogacy)

Sunny Leone social media handles

Twitter X (Sunny Leone @SunnyLeone)6.7M Followers
Instagram (Sunny Leone @sunnyleone)54.5M followers

Q. When did Sunny Leone stopped?

Ans. Sunny Leone जी ने अपना adult career उनकी माँ के देहांत के बाद, कुछ सालों बाद खत्म किया|

Q. Why did Sunny Leone came to India?

Ans. Sunny Leone जी एक मूल रूप से भारतीय हैं उनके पिताजी दिल्ली में रहते थे, सनी जी के पिताजी की शादी होने के बाद उन्होंने Sarnia, Ontario, Canada मैं शिफ्ट हुए थे| Sunny Leone जी ने अपना एडल्ट करियर में नाम बनाने के बाद उनके माता जी के देहांत के बाद उन्होंने फिर से उनके पति के साथ मुंबई में रहना पसंद किया|

Q. Is Sunny Leone settled in India?

Ans. एडल्ट इंडस्ट्री से रिटायरमेंट लेने के बाद सनी जी ने मुंबई महाराष्ट्र इंडिया में रहना पसंद किया वह अब मूल रूप से मुंबई में रहती है और वह Indian Resident है

Q. Who is the husband of Sunny Leone?

Ans. Sunny Leone के हस्बैंड एक एडल्ट एक्टर थे उन दोनों की पहचान कुछ सालों पहले हुए थे जिनका नाम Daniel Weber हैं|

Q. Is Nisha adopted by Sunny Leone?

Ans. Sunny Leone एक भारतीय होने के साथ-साथ और एक सफल Actress होने केबावजूद वह एक बहुत अच्छी माँ है और उन्होंने Nisha जी को अडॉप्ट किया है|

Q. Does Sunny Leone have kids?

Ans. Sunny Leone और Daniel Weber जी को 3 बचे हैं जिनका नाम Nisha Kaur Weber (Adopted), Asher Singh Weber, Noah Singh Weber हैं|

Q. What is Sunny Leone real name?

Ans. Sunny Leone जी की एक पंजाबी बैकग्राउंड से है, Sunny Leone जी की के माता-पिता जी ने उनका नाम Karanjit Singh, Karenjit Kaur Vohra रखा हैं|

Conclusion

हमने इस लेख में Sunny Leone जी की बायोग्राफी के बारे में बात किए हैं| हमने सनी जी की पूरी लाइफ की इंफॉर्मेशन देने की कोशिश की है, उनका एडल्ट फिल्म करियर कैसे चालू हुआ उनके माताजी और पिताजी उनके भाई उनके बॉयफ्रेंड सनी जी के Husband और उनके तीन बच्चों के बारे में हमने पूरी जानकारी देने की कोशिश कि हैं| वह क्या करती है कहां रहती है हमने सब चीजें लिखने की कोशिश की है अगर आपको हमारा लेख पसंद आता है तो आप हमारे साथ नोटिफिकेशन बेल आईकॉन ऑन करके जुड़ सकते हैं अगर कुछ सवाल या सुझाव हो तो आप हमें पूछ सकते हैं अगर हमारे लिखे गए लेख से किसी की किसी की इमोशंस हट होती है तो हम उनसे दिलसे माफी मांगते हैं हमारा लेख पढ़ने के लिए दिल से शुक्रिया Thank you so much.

Leave a Comment