Urfi Javed (Biography) In Hindi

Urfi Javed Biography In Hindi, आज हम एक ऐसे Social Media Celebrity के सफर के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने अपना नाम सोशल मीडिया पर कुछ अनोखे तरीके से बनाया है| जिनका जन्म हालांकि लखनऊ में हुआ लेकिन लखनऊ से दिल्ली और दिल्ली से मुंबई तक का सफर इन्होंने बहुत ही कठिनाइयों से तय किया| जी हाँ हम बात करने जा रहे हैं Urfi Javed जी के बारे में, सोशल मीडिया पर इनकी बहुत सारी इंफॉर्मेशन अवेलेबल है लेकिन हम आपको कुछ इनके बारे में हटके जानकारी देने की कोशिश करेंगे|सपनों की नगरी मुंबई जैसे बड़े शहरों में अपने सपनों को पूरा करना बहुतकठिन बात हैं|

URFI जावेद क्यों प्रसिद्ध है?

Urfi Javed एक Social Media Influencer होने के साथ-साथ एक TV Actress भी है जिनका जन्म 15 October 1996, Lucknow, Uttar Pradesh मैं हुआ| और Urfi Javed को बच पन से ही फैशन डिजाइनिंग और एक्टिंग का शौक था, जैसे ही वह बड़ी होती है उनका इंटरेस्ट भी बढ़ते चला गया और, उन्होंने अपना सपना पूरा करने के लिए लखनऊ से दिल्ली जाने का तय किआ और, दिल्ली में Urfi Javed एक fashion designer के यहाँ assistant की जॉब करती थी| आगे बढ़ने से पहले उनके बचपन के बारे में भी जान लेते हैं, इनका बचपन एक मिडिल क्लास फैमिली में बिता उर्फी जी एक मुस्लिम परिवार से बिलॉन्ग करती है|

You can also read this:- Ms Sethi Biography In Hindi :- click here

You can also read this:- Sunny Leone Biography in Hindi :- click here

Childhood Story Of Urfi Javed

ऊर्फी जावेद जी ने अपने पॉडकास्ट में बताया था कि उनकी बचपन की परवरिश ठीक से नहीं हुई | उनके पिताजी और उसके बिच कभी भी कुछ ठीक नहीं रहा| उनकी माताजी जब 25 साल की थी तब उनके 5 बच्चे थे और शायद से Urfi Javed जी सबसे बड़ी थी उनके पिताजी Urfi Javed जी को बहुत ज्यादा मारते थे| Urfi Javed जी ने आपने पॉडकास्ट में कहा है कि वह बेहोश हुई थी इसको थोड़ा और सही से समझते हैं Urfi Javed जी ने कहा था कि वह consciousness खो गई थी| इतना उनको Torture किया जाता था |

Urfi Javed Journey

ऊर्फी जावेद जी जब 16 17 साल की थी, तब वो एक मॉल में घूमने गई थी वहां पर उन्होंने किसी से एक अपना फोटो क्लिक करवा लिया और वह फोटो उन्होंने फेसबुक पर अपलोड की थी, और किसी ने उनकी वह फोटो को एडल्ट वेबसाइट पर अपलोड कर दी, और जब यह बात उनके घर वालों को, उनके पिताजी को पता चली तब उर्फी जी को बहुत ज्यादा मारा गया| उन्होंने बचपन अपने पिताजी से बहुत ज्यादा मार खाया है| और जब उनके सहन करने की ताकत खत्म हो चुकी थी तब उन्होंने फैसला किया कि वह अपना घर छोडूंगी और फिर यह बचपन से ही मन में ठाणे थी की एक दिन उनको अपना घर छोड़ना है| और उन्होंने जैसे तैसे अपनी पढ़ाई पूरे की और वह लखनऊ से दिल्ली चली गई और वहीं से उनकी करियर की शुरुआत होती है|

Urfi Javed Career Story

लखनऊ उत्तर प्रदेश में Urfi Javed जी का जन्म 15 October 1996 हुआ| उर्फी जी ने अपने एक पॉडकास्ट में बताया था कि उनकी माँ को 25 की उम्र में 5 बच्चे थे इससे पता चलता है कि हम उनको पकडकर, या उनको छोड़कर पांच भाई या बहन हैं, एसे मान जा सकते हैं| Urfi Javed जी ने अपने स्कूल की पढाई City Montessori School से पूरी की स्कूल की पढ़ाई होने के बाद उन्होंने अपने कॉलेज की पढ़ाई Amity University Lucknow Campus से पूरी की| और वो Mass Communication मै graduate हैं, उनकी पढ़ाई अब पूरी हो चुकी थी अब उनको जिंदगी में कुछ हासिल करना था, इसलिए वह दिल्ली चली गई दिल्ली जाने के बाद उन्होंने एक फैशन डिज़ाइनर के यहां असिस्टेंट की जॉब की, उर्फी जी ने फैशन डिजाइनिंग के वहां असिस्टेंट का जॉब किया था वहां से उनको बहुत अच्छा Experience था वहां से उन्होंने मुंबई जाने का फैसला किया और सपनों की नगरी मुंबई आने के बाद उनका पूरा करियर चेंज हुआ|

Urfi Javed Biography In Hindi

How did URFI Javed became famous?

ऊर्फी जावेद जी का कैरियर बहुत ही परिश्रम से भरा रहा जब वह मुंबई आई थी तब उनको पैसों की बहुत ही ज्यादा दिक्कत थी वह अपनी फैमिली में कमाने वाली अकेली लड़की थी उनके ऊपर बहुत ही ज्यादा जीमेदारी था| उन्होंने मुंबई आकर बहुत सारे टीवी सीरियलों में काम किया उन्होंने बिग बॉस ओटीटी में भी पार्टिसिपेट किया और उर्फी जी अपने कपड़ों को लेकर मीडिया में बहुत प्रसिद्ध रहती हैं| ऊर्फी जावेद जी को ज्यादा फ़ेम उनके कपड़ों की वजह से मिलने लगा और तब उनको पैसों की बहुत ज्यादा दिक्कत थी, तो ऐसा कहते हैं ना कि मरता क्या नहीं करता इसलिए उनको ज्यादा फ़ेम पाने के लिए ज्यादा पैसे कमाने के लिए उनको वैसा काम करना पड़ा उन्होंने अपने इंटरव्यू में सब बातें क्लियर करी हैं|

Personal Information About Urfi Javed

Personal Information

Real NameUrfi Javed
Nickname (AKA)Uorfi Javed
ProfessionActor And Social Media Influencer
Education, QualificationGraduate in Mass Communication
Age26 years (In 2023) (not confirmed)
Marital StatusUnmarried
Affairs/GirlfriendsSingle (not confirmed)
Date of Birth15 October 1996/1997 (not confirmed)
BirthplaceLucknow
HometownLucknow, Uttar Pradesh
InterestsDance and Acting (not confirmed)
NationalityIndian
ReligionMuslim
Height5 feet 5 inches (approx.)
Weight55 kg (approx.)
Eye colorBlack
Hair colorBlack
SchoolCity Montessori School
College NameAmity University Lucknow Campus
Net Worth1,2 crores (not confirmed)

You can also read this:- Gautami Patil Biography :- click here

You can also read this:-Lakshay Chaudhary Biography In Hindi :- click here

Q. How did URFI Javed became famous?

Ans. Urfi Javed जी एक एक्टर है उन्होंने बहुत सारे टीवी सीरियलों में काम किया है| और एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर भी है, और Urfi Javed जी को अपने कपड़ों की वजह से बहुत ज्यादा फेम मिलने लगा है, और वह दिल्ली में एक फैशन डिजाइनर के वहां असिस्टेंट की जॉब करती थी|

Q. What is the name of URFI Javed Instagram ID?

Ans. ऊर्फी जावेद के बहुत सारे फैन पेज बनने लगे हैं और इनमें उनका रियल आईडी ढूढ़ना बहुत ही ज्यादा मुश्किल हो गया है| उनके इंस्टाग्राम पर करीबन 4 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स है| अभी 2023 मै उनकी Nsta id (urf7i) है|

Q. urfi javed father

Ans. ऊर्फी जावेद जी ने पॉडकास्ट में और इंटरव्यू में कहा है कि उनके फादर के साथ उनके रिलेशन काफी खराब रहा हैं| उनके फादर उनको बचपन में बहुत ज्यादा मरते थे|

Q. urfi javed religion

Ans. ऊर्फी जावेद जी एक मुस्लिम परिवार से है, लेकिन वह कोई जाति नहीं मानती है उन्होंने इंटरव्यू में कहा है कि वह जाति भेद कभी भी नहीं करेंगी|

Q. urfi javed instagram

Ans. urfi javed जी आपने सोशल मीडिया पर अपने नए नए फैशन डिजाइनिंग और कपड़ों की वजह से जानी जाती है उनके Instagram पर करीबन @urf7i 4 million followers से ज्यादा फॉलोअर्स है|

Q. urfi javed age

Ans. उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक मुस्लिम परिवार में ऊर्फी जावेद जी का जन्म
15 October 1997 मैं हुआ, 2023 के हिसाब से इनकी उम्र 25 years हैं|

Q. Is Urfi Javed married?

Ans. Urfi Javed जी ने उनकी शादी की डेट कंफर्म नहीं किया है, वह अभी तक अनमैरिड है उनका कुछ सालों पहले ही ब्रेकअप हुआ है|

Q. urfi javed net worth

Ans. ऊर्फी जावेद जी ने काफी टीवी सीरियल और मूवीस में काम किया है उन्होंने Bigg Boss Ott में भी पार्टिसिपेंट किया था उनकी इनकम मोस्टली ब्रांड प्रमोशन सोशल मीडिया से इंस्टाग्राम से आती है उनकी करीबन
net worth 1 से 2 करोड़ के बीच है|

Conclusion

इस लेख में हमने ऊर्फी जावेद जी के बारे में बात की है इस लेख में हमने उनके बारे में बहुत सारी बातें क्लियर की है उनकी पर्सनल लाइफ उनके रिलेशनशिप उनके माताजी पिताजी और उनकी बहनों के बारे में बताया है उनकी कॉलेज लाइफ स्टाइल उनकी स्कूल लाइफ स्टाइल उनका जन्म कहां हुआ और बहुत सारी बातों का खुलासा इस लेख मैं हुआ है, अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आता है तो आप हमारे साथ notification bell icon on करके जुड़ सकते हैं अगर इस लेख से किसी का दिल दुखता है| तो हम उनसे दिल से माफी मांगते हैं| और हमारे लेख को इंप्रूव करने की कोशिशकरते हैं, हमारा लेख पढ़ने के लिए दिल से शुक्रिया| Thank you so much.

Leave a Comment