Vidya Balan Biography In Hindi

Vidya Balan Biography In Hindi, विद्या बालन जी एक ऐसी एक्टर है, जिन्होंने बॉलीवुड में अपना नाम एक अलग तरीके से बनाया है| 1995 में उनको एक सीरियल में देखा गया था विद्या बालन जी बचपन सेही एक्टिंग में कैरियर बनाना चाहती| थी एकता कपूर जी के हम 5 इस शो से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की उस समय विद्या बालन जी बॉलीवुड के प्रति बहुत ज्यादा आकर्षित थी उनके माता-पिता जी ने भी उनको बहुत ज्यादा सपोर्ट किया पर पहले उनको पढ़ाई पूरी करने की सलाह दी| इस लेख में हम विद्या बालन जी की बायोग्राफी जानेंगे उन्होंने अपना करियर कैसे शुरू किया और उनके पर्सनल लाइफ के बारे में जानने की कोशिश करेंगे

Vidya Balan Biography In Hindi

एक Tamil परिवार में जन्मी हुई लड़की जिसने बचपन में ही सपने देखे थे बॉलीवुड एक्टर बनने के| जिन्होंने अपनी फिल्मों के साथ शानदार एक्सपेरिमेंट किए और दुनिया के सामने अपना एक अलग रूप जाहिर किया|विद्या बालन जी अपने वजन के लिए हमेशा चर्चा में रहती है| लेकिन वह एक्टिंग में हालांकि बहुत ही ज्यादा गजब हैं और उनकी एक्टिंग की फैन पूरी दुनिया बन चुकी हैं| Vidya Balan जी बॉलीवुड की सबसे ज्यादा महंगी एक्ट्रेस बन चुके हैं| Vidya Balan जी का जन्म 1 January 1979 को Chembur Mumbai Maharashtra, india मैं हुआ| Vidya Balan जी एक तमिल फैमिली से बिलॉन्ग करती है, विद्या बालन जी के पिताजी Digicable के vice-president हैं और उनकी माँ एक homemaker है|विद्या बालन जी के माता-पिता, विद्या बालन जी को हमेशा से ही सपोर्ट करते आए हैं|

You can also read this:- Ravi Teja Biography In Hindi :- click here

You can also read this:- Uk07 Rider Biography In Hindi :- click here

Does Vidya Balan speak Tamil?

बचपन से ही बॉलीवुड एक्ट्रेस बनने का सपना देखने वाली विद्या बालन जी मूल रूप से तमिल परिवार से है| विद्या बालन जी अपने घर में Palakkad Tamil language मैं बात करतीं हैं, 2005 में Parineeta फिल्म से बॉलीवुड में डेबिव किया और उस फिल्म में विद्या बालन जी के साथ सैफ अली खान जी थे उस फिल्म मैं विद्या बालन जी को बहुत ज्यादा पसंद किया गया| उस फिल्म में उनके एक्टिंग को देखते हुए उनको Filmfare Award for Best Female Debut दिया गया| विद्या बालन जी की बॉलीवुड एक्टिंग के लिए शुरुआत फिल्म Bhalo Theko से 2003 मै शुरू हुई थी|

Vidya Balan Marriage

विद्या बालन जी और उनके पति Siddharth Roy Kapur उनके लव स्टोरी को थोड़ा प्राइवेट रखते हैं| उन्होंने अपने Interviews में कहा है| वह दोनों शादी से पहले एक बहुत अच्छे दोस्त थे वह दोनों एक दूसरे को बहुत अच्छी तरीके से समझने लगे थे और उस वक्त उन दोनों को एक दूसरे की बहुत ज्यादा जरूरत थी| और धीरे-धीरेउनकी दोस्ती प्यार में बदल गई फिर कुछ साल डेट करने के बाद उन्होंने 2012 में शादी कर ले शादी से पहले उन दोनों ने एक दूसरे को बहुत अच्छी तरीके से समझ लिया था| क्योंकि वह दोनों एक दूसरे के साथ पूरी लाइफ बिताने वाले थे और 2012 से लेकर आज तक वह एक साथ है और यही एक अच्छे रिलेशनशिप की पहचान होती है|

Vidya Balan Biography In Hindi

vidya balan movies latest

विद्या बालन जी ने अपने करियर में बहुतसी हिट फिल्मेंकी है| और उनकी एक्टिंग के चलते विद्या बालन जी को लोगों द्वाराबहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है| विद्या बालन जी ने बहुत सी हिट फिल्में दी है जैसे की विद्या बालन जी ने बहुत सी हिट फिल्में दी है जैसे की Hamari Adhuri Kahani (2015), Mission Mangal (2019), Kahaani 2 (2016), Lage Raho Munna Bhai (2006), Sherni (2021), No One Killed Jessica (2011), Bhool Bhulaiyaa (2007), Tumhari Sulu (2017), Parineeta (2005), Ishqiya (2010), The Dirty Picture (2011), Neeyat (2023) जैसे और भी कई फिल्मों में उन्होंने बहुत ही अच्छी भूमिका निभाई है|

All about Vidya Balan

Vidya Balan Personal Information

Real NameVidya Balan
Nickname (AKA)Vidya Balan
Husband NameSiddharth Roy Kapur
ProfessionActor
Education, QualificationMaster’s Degree In Sociology From The University Of Bombay
Age44 years (In 2023)
Marital StatusMarried
Affairs/
Date of Birth1 January 1979
BirthplaceChembur Mumbai Maharashtra, india
HometownChembur Mumbai Maharashtra, india
InterestsActing
NationalityIndian
Religion
Height5 feet 4 inches (approx.)
Weight65 kg (approx.)
Eye colorBlack
Hair colorBlack
SchoolSt. Anthony Girls’ High School
College NameSt. Xavier’s College, Mumbai
Net Worth135 crore (Not confirmed)

You can also read this:- Sonakshi Sinha Biography In Hindi 2023 :- click here

You can also read this:- Urfi Javed Biography In Hindi :- click here

Frequently Asked Question About Vidya Balan

Q. What is the mother tongue of Vidya Balan?

Ans. विद्या बालन जी का जन्म एक Tamil परिवार में हुआ हालांकि उनका बचपन मुंबई महाराष्ट्र में बिता और उनका बचपन से ही सपना एक एक्ट्रेस बनना था|

Q. vidya balan children

Ans. विद्या बालन जी एक लड़की के साथ एयरपोर्ट पर दिखाई दी थी मीडिया वालों ने उन पर बहुत सारे सवाल उठाए लेकिन उन्होंने एक इंटरव्यू में क्लियर किया है कि वह उनकी बेटी नहीं हैं बल्कि वह उनकी बहन की बेटी थी विद्या बालन जी के 2023 में बच्चे नहीं है|

Q. vidya balan instagram

Ans. विद्या बालन जी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर करीबन 8 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स है और वह इंस्टाग्राम पर बहुत ही एक्टिव रहती है और वह बहुत ही अच्छी-अच्छी Reels पोस्ट करती है|

Q. vidya balan age

Ans. विद्या बालन जी का जन्म एक तमिल परिवार में 1 January 1979 को Chembur Mumbai Maharashtra, india मैं हुआ| 2023 में विद्या बालन जी की उम्र 44 वर्ष है

Q. vidya balan movie 2023

Ans. 2023 में विद्या बालन जी की नई फिल्म Neeyat 7 July 2023 को सिनेमा घरोमे Release हुई थी|

Q. विद्या बालन के पति का नाम क्या है?

Ans. इंडिया में विद्या बालन जी को एक बहुत ही अच्छी Actress माना जाता है और वह अपने एक्टिंग से ऑडियंस का दिल बहुत ही अच्छी तरीके से जीत लेती है उन्होंने 2012 में Siddharth Roy Kapur जी से शादी कर्ली थी| Siddharth Roy Kapur जी एक Film producer और Businessperson हैं|

Q. विद्या बालन के पास कितनी संपत्ति है?

Ans. विद्या बालन जी एक सक्सेसफुल Actress हैं और उनको एक एक्सपेंसिव Actress में गिना जाता हैं| सोशल मीडिया के अनुसार उनकी Net Worth
135 crore (Not confirmed)
हैं|

Leave a Comment