Vijay Varma Biography In Hindi, अगर बात एक्टिंग की, की जाए तो Vijay Varma जी का नाम सबसे ऊपर आ जाता है| Vijay Varma जी इंडिया के एक ऐसे ऐक्टर हैं जिन्होंने खुद के दम पर एक्टिंग इंडस्ट्री हिला कर रखा है| Vijay Varma एक मिडिल क्लास फैमिली से बिलॉन्ग करते हैं और उन्होंने बचपन से ही आसमान छूने के सपने देखे थे और आज वो बॉलीवुड के जाने माने एक्टर है। आज हम बात करने वाले हैं Vijay Varma जी के बारे में जिन्होंने काफी मेहनत से सक्सेस हासिल की है। उनकी लाइफ स्टोरी उन्होंने एक्टिंग करना कैसे शुरू किया इन सब की बात आज के इस लेख में हम करने वाले हैं|
Who is Vijay Varma
सपने तो हर कोई देखता है लेकिन उन सपनों को हर कोई पूरा नहीं कर पाता बहुत कम लोग ऐसे होते हैं जिन्होंने अपने सपनों को पूरा करा होता है| Vijay Varma जी ने बचपन में एक सपना देखा था और काफी मेहनत करके उन्होंने इस मुकाम को हासिल किया है| Vijay Varma जी का जन्म 29 Mar, 1986 मैं Hyderabad, Telangana, India मैं हुआ Vijay Varma जी के माता-पिता जी ने उनका नाम प्यार से Vijay रखा उनके माता-पिता जी Vijay से बहुत ज्यादा प्यार करते हैं उन्होंने बचपन से ही Vijay को बहुत ही प्यार दिया जब Vijay बड़े हुए तो उनको Private School Hyderabad इस स्कूल मै उनका एडमिशन करागया जो की Hyderabad मैं हैं|
You can also read this:- Emiway Bantai (Biography) In Hindi 2023 :- click here
You can also read this:- Khan Sir Biography In Hindi :- click here
Vijay Varma School Life
Vijay Varma जी बचपन से ही पढ़ाई में बहुत ही ज्यादा अच्छे थे और वो स्कूल में होशियार भी बहुत थे उनके एग्जाम्स में अच्छे मार्क्स आया करते थे इस वजह से उनकी फैमिली में Vijay Varma के लिए खुश थे| विजय वर्मा जी अपने स्कूल में सब बच्चों से मिलजुल कर रहते थे वो काफी स्पोर्ट्स में भी पार्टिसिपेट किया करते थे। उनका स्कूल लाइफ से ही इंटरेस्ट फिल्मों में बढ़ने लगा था वो ज्यादातर अपना टाइम पढ़ाई लिखाई में और फ़िल्में देखने में लगा देते थे| काफी कम उम्र से उनको एक्टर तो बनना था, लेकिन कॉन्फिडेंस के कम होने के कारण किसी को बोल नहीं पाते थे।
Vijay Varma Acting Journey
विजय वर्मा जी को काफी कम उम्र में कॉन्फिडेंस की कमी हो गयी थी| कॉन्फिडेंस की कमी होने के कारण वो अपनी एक्टिंग के passion को किसी से बोल नहीं पा रहे थे। उनके फैमिली में कोई ऐक्टर नहीं था ओर विजय वर्मा जि को एक्टिंग के अलावा किसी और में इंटरेस्ट नहीं था वो अपने एक्टिंग को ही सब कुछ मान बैठे थे। फिर उन्होंने जैसे तैसे करके हिम्मत जुटा के हैदराबाद के एक थिएटर जॉइन किया। फिर कुछ दिन थिएटर में काम करने के बाद विजय वर्मा जी को एक Advertise दिखी जो की (FTII) Film and Television Institute of India,Film school की थी।
Vijay Varma Success Story
एक दिन विजय वर्मा जी ने (FTII) Film and Television Institute of India,Film school का Ad देखा था| बचपन से ही उनको एक्टिंग का शौक था और इस वजह से वो खुद को रोक नहीं पाए और उन्होंने घरवालों से छुप कर Form फील कर दिया। उन्होंने (FTII) के बारे में किसी को कुछ नहीं कहा था। और चुपचाप Form फील कर दिया था पहले सेलेक्शन में उनका नाम नहीं आया फिर अगले साल उन्होंने फिर से कोशिश की और दूसरी बार में उनका सलेक्शन हो चुका था| विजय वर्मा जी ने कभी ऐसा सोचा नहीं था कि उनको घर छोड़कर कहीं और जाना पड़ेगा, विजय वर्मा जी एक बिज़नेस मैन फैमिली बैकग्राउंड से हैं उनके पिताजी चाहते थे की विजय जी उनका बिज़नेस को आगे बढ़ाएँ। (FTII) Film and Television Institute of India, Film school में सेलेक्शन होने के बाद उनके पिताजी उनको परमिशन नहीं देना चाहते थे।
विजय वर्मा जी के इस डिसिशन मैं उनकी माँ उनके साथ थी। विजय वर्मा जी अपने सपनों को पूरा करने के लिए, अपने पिताजी के अगेन्स्ट जाकर वो अपना घर छोड़ने वाले थे और घर छोड़ने से पहले उन्होंने अपने पिता जी को एक बार फोन किया, जब वह घर से निकल रहे थे तब उन्होंने पिताजी को कॉल किया और उनके पिताजी ने विजय वर्मा जी से कहा की मैं घर आने से पहले तुम निकल जाओ। विजय वर्मा जी ने अपने पिताजी से कहा था की मैं एक्टिंग सीखने के लिए जा रहा हूँ, मैं कुछ सालों बाद वापस आऊंगा और उन्होंने अपना घर छोड़ दिया| (FTII) की फीस भरने के लिए Vijay Varma जी ने अपने एक दोस्त से मदत ली थी। फिर 2 साल का कोर्स खत्म होने के बाद विजय वर्मा जी मुंबई चले गए, मुंबई जाने के बाद उनको मुंबई के बारे में कुछ पता नहीं था वहाँ के रास्तों के बारे में और उनको जो रिज़ल्ट चाहिए था वो उनको मिल नहीं रहा था।

(FTII) Film and Television Institute of India, Film school मैं Tom Alter जी Vijay Varma जी के एक Instructor रहे थे जिन्हों ने Vijay Varma जी को एक प्ले में हिस्सा दिलाया था। उस प्ले कों विजय वर्मा जी ने करीबन डेढ़ साल तक डिफरेंट डिफरेंट सिटी में जाकर किया उस दौरान विजय वर्मा जी को कुछ कास्टिंग डायरेक्टरों ने ऑब्ज़रव किया था और उनको पहली फ़िल्म मिली जिसका नाम Chittagong जो की 2012 मै रिलीज हुई थी और उस फ़िल्म को नेशनल अवार्ड भी मिला था। उनके शुरुआती एक्टिंग करियर में उनको फाइनैंशल प्रॉब्लम का सामना करना पड़ता था और उस वजह से वह अपने नीड्स को बहुत ही कम रखते थे। और मुंबई जैसे बड़े शहरों में रहने के लिए पैसों की बहुत ज्यादा जरूरत होती है और अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए विजय वर्मा जी ने कुछ छोटे मोटे प्रोजेक्ट्स में उन्होंने काम किया थ और उनमे उनका एक्सपीरियंस बहुत ही खराब रहा था| और उसके बाद उन्होंने वैसे प्रोजेक्ट्स करना बंद कर दिया था वो नहीं चाहते थे की उनके काम पर गलत प्रभाव पड़े।
(FTII) Film and Television Institute of India, Film school ने एक एक शॉर्ट फ़िल्म बनाई थी, विजय वर्मा जी केपास आउट होने के बाद उनको इस शॉर्ट फिल्म मैं काम करने का मोका मिला, उस शॉर्ट फिल्म का नाम Flying High जोकी 2010 11 मैं आई थी | कुछ और साल स्ट्रगल करने के बाद उनको फिल्मों में काम मिलना शुरू हो गया और उन्होंने काफी अच्छी फ़िल्में की जेसेकी Gully Boy (2019), Darlings (2022), She (2020), Pink (2016), Ghost Stories (2020), Super 30 (2019), Baaghi 3 (2020),Jaane Jaan (2023), Mirzapur (2018), Dahaad (2023), Kaalkoot (2023), Lust Stories 2 (2023) और भी बहुत सारी हिट मूवीज़ विजय वर्मा जी ने की है।
Vijay Varma (Biography) In Hindi 2023
Vijay Varma Personal Information
Real Name | Vijay Varma |
Nickname (AKA) | Vijay |
Wife Name | Unmarried (In 2023) |
Profession | Actor, Model, Theatre Artist |
Education, Qualification | Graduation in Commerce and Graduation in Acting |
Age | 37 years (In 2023) |
Marital Status | Unmarried (In 2023) |
Affairs/Girlfriends | Tamannaah Bhatia Indian actress (Not confirmed) |
Date of Birth | 29 Mar, 1986 |
Birthplace | Hyderabad, Telangana, India |
Hometown | Hyderabad, Telangana, India |
Interests | Acting |
Nationality | Indian |
Religion | Hindu |
Height | 5 feet 11 inches (approx.) |
Weight | 65 kg (approx.) |
Eye color | Black |
Hair color | Black |
School | Private School Hyderabad |
College Name | (FTII) Film and Television Institute of India, Film school |
Net Worth | 15 Crores (Not confirmed) |
You can also read this:- Vidya Balan Biography In Hindi :- click here
You can also read this:- Mc Stan Biography In Hindi | Bigg Boss Winner 16 :- click here
Frequently Asked Question About Vijay Varma
Q. Who is Vijay Varma?
Ans. विजय वर्मा एक ऐक्टर हैं, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत बहुत ही कठिनाइयों से की थी। उनको करीबन 10 साल स्ट्रगल करने के बाद सक्सेस मिलना शुरू हो गई।
Q. vijay varma net worth 2023
Ans. विजय वर्मा जी ने अपने सालों के करियर में बहुत सारी फिल्मों में काम किया है और उनके कई सारे इन्वेस्टमेंट है ओर इन सबको मिलाकर उनकी net worth सोशल मीडिया के अनुसार 15 Crores हैं| (Not confirmed)
Q. vijay varma girlfriend
Ans. सोशल मीडिया पर Vijay Varma और Tamannaah Bhatia जी के बारे में बहुत सारे रूमर्स चल रहे हैं| और ऐसा हो भी सकता है की इन दोनों के बीच कुछ चल रहा हो, और आगे चलकर हमें कुछ अच्छा देखने को मिलसकता हैं! (Not confirmed)
Q. vijay varma parents
Ans. विजय वर्मा जी ने अपनी फैमिली के बारे में ज्यादा कुछ सोशल मीडिया पर नहीं बताया है, लेकिन उनके एक्टिंग करियर को लेकर उनके पिताजी सहमत नहीं थे, हालांकि उनकी माँ, हमेशा से ही उनके साथ रही है।
Q. vijay varma age
Ans. vijay varma जी की उम्र 2023 मैं 37 years हैं| उनका जन्म 29 Mar, 1986 मैं Hyderabad, Telangana, India मैं हुआ था|
Q. vijay varma wife
Ans. विजय वर्मा जी की 2023 मैं अभी तक शादी नहीं हुई है। सोशल मीडिया पर Vijay Varma और Tamannaah Bhatia जी के बारे में बहुत सारे रूमर्स फेल रहे हैं| और आगे चलकर हमें कुछ अच्छा देखने को मिलसकता हैं। (Not confirmed)
Conclusion
हमने इस लेख में Vijay Varma जी की बायोग्राफी लिखी है| हमने इस लेख में Vijay Varma जी की पूरी जीवन कथा, उनका जन्म कहां हुआ उनके माता-पिता और उनके बारे में बात की है| उन्होंने एक मिडिल क्लास फैमिली में रहते हुए सक्सेस कैसे हासिल किया इस बारे में हमने इस लेख में बात की है और भी कई जानकारी हमने इस लेख में आपकोदी हैं| अगर आपको हमारा लेख पसंद आता है तो आप हमारे साथ notification bell icon On करके जुड़ सकते हैं| हमारे लिखे गए लेख से अगर किसी का दिल दुखता है तो हम उनसे दिल से माफी मांगते हैं, और हम हमारे लेख को इंप्रूव करने की कोशिश करते हैं, हमारा लेख पढ़ने के लिए शुक्रिया Thank you so much.