Khan Sir Biography in hindi, Age, Height, Weight, Girlfriend, Family, Net Worth

Khan Sir Biography In Hindi, आज के समय में विद्यार्थी अपने गुरुजी से प्रश्न करने के लिए एक बार जरूर सोचते हैं| पर इसी सोच को एक इंसान ने बदल दिया, जिन्होंने गरीब बच्चों की मदत करने के लिए अपना सब कुछ त्याग करके उन बच्चों की मदत करने के लिए आगे बढ़े और कॉलेज के समय में हक्क की लड़ाई लड़ने के लिए उनको एक दो बार जेल में जाना पड़ा पर उन्होंने हक्क की लड़ाई लड़ने के लिए कभी भी पीछे नहीं देखा वह हमेशा बच्चों की हित को जानते हुए अपना कर्म जारी रखा| जी हां आज हम एक ऐसे गुरुजी के बारे में जानेंगे जिन्होंने आज के समय में गरीब बच्चों को पढ़ाने के लिए उनको उनके हक्क की शिक्षा देने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं और सिर्फ अपने गांव या शहर में नहीं बल्कि पूरी दुनिया को मोफत सिखाते हैं| जी हां आज हम बात करेंगे Khan Sir जी के जीवन परिचय के बारे में|

Who is Khan sir

जिन्होंने गरीब बच्चों के लिए बहुत ही कम फीस में पढ़ाना शुरू किया| पर उन्होंने कभी अपना नाम नहीं बताया हम सब लोग उनको सिर्फ खान सर के नाम से जानते हैं| जब उनसे पूछा गया आपका पूरा नाम क्या है तब उन्होंने कहा की लोग मुझे मेरे नाम से नहीं बल्कि मुझे मेरे काम से जानने चाहिए| Khan Sir का जन्म उत्तर प्रदेश के Gorakhpur मैं एक मिडिल क्लास फैमिली में हुआ, एक मिडिल क्लास फैमिलीके लिए छोटी सी छोटी चीजें लेने के लिए सोचना पड़ता है| वैसा ही उनके साथ भी था किस्मत ने उनको बहुत ही कम उम्र में बहुत ही ज्यादा काबिल बनाया था और काफी कम उम्र में khan sir काम करना भी सीख चुके थे|

Khan Sir Biography In Hindi

खान सर का जन्म गोरखपुर उत्तर प्रदेश में हुआ एक मिडिल क्लास फैमिली में पैदा होने के कारण उनको काफी कम उम्र में पता चला था की उनके जैसे और भी बच्चों को पढ़ने लिखने के लिए कितनी तकलीफ सहन करनी पड़ती है| इंसान को जितना गरीबी सिखाती है उतना किताब नहीं सिखा पाती खान सर हमारे देश के सबसे एजुकेट लोगों में से एक है और इसमें कोई शक भी नहीं है| खान सर हमारे देश के सबसे एजुकेटेड लोगों में से एक है और इसमें कोई शक भी नहीं है| Khan sir ने अपनी शुरुआती पढ़ाई उनके गांव के नजदीकी गवर्नमेंट स्कूल से की थी| खान सर अपने स्कूल में एक एवरेज स्टूडेंट थे, वह अपनी पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान नहीं देते थे उन्होंने अपने एक इंटरव्यू मैं इसके बारे में बात की थी|

Khan Sir School Journey

खान सर अपने बचपन में पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान नहीं दे रहे थे वह अपने स्कूल में एक बहुत ही एवरेज स्टूडेंट रन थे| खान सर की माँ उनको पढ़ाई को लेकर डांटती थी, और उनके डांट का असर खान सर पर हुआ उनके स्कूल के समय में Khan sir जब आठवी या नवीन में थे, तब वह धीरे-धीरे समझदार होने लगे थे और वह अपनी पढ़ाई में ध्यान देना शुरू कर दिया और वह 9th स्टैंडर्ड के बाद पढ़ाई में एवरेज से काफी अच्छे स्टूडेंट बन चुके थे और उनकी पढ़ाई को लेकर उनके घर वाले बहुत ज्यादा खुश थे| खान सर का स्कूल में फेवरेट सब्जेक्ट हिस्ट्री था और नाइंथ स्टैंडर्ड के बाद खान सर ने हिस्ट्री को बहुत ही ज्यादा ध्यान से पढ़ना शुरू किया| 10वीं से लेकर 12वीं तक खान सर ने एग्जाम्स में बहुत ही अच्छे मार्क्स लाए थे और इसके चलते उनके घर वाले खान सर से बहुत ज्यादा खुश थे|

Khan Sir Biography In Hindi

Khan sir’s family

खान सर के पिताजी एक मिलिट्री ऑफिसर थे और उनकी माँ हाउसवाइफ थी| खान सर का बचपन से सपना था कि उनको आगे चलकर एक बड़ा ऑफिसर बनना है| फिर कुछ सालों बाद उनके पिताजी रिटायर हो जाते हैं और उनके पिताजी रिटायर होने के बाद उनके भाई को सेना में नौकरी मिल जाती है| खान सर के परिवार को अपने देश के प्रति बहुत ही ज्यादा लगाओ है और खान सर का भी सपना एक ऑफिसर बनना था इस वजह से उन्होंने पढ़ाई बहुत मन लगाकर शुरू कर दी| फिर काफी मन लगाकर पढ़ने के बाद उनके NDA Exam में बहुत ही अच्छे मार्क्स आए पर उनका सिलेक्शन नहीं हो पाया, और उनका सिलेक्शन ना होने की वजह Khan sir की फिटनेस थी|

Khan Sir Success Story

Khan sir के NDA Exam में अच्छे मार्क्स आने पर भी उनका सिलेक्शन नहीं हो पाया जिसकी वजह उनके हाथोंका एंगल था जब यह बात खान सर को पता चली तब उनको बहुत ही ज्यादा खराब लगा वह बहुत ही ज्यादा उदास हो गए थे| खान सर ने अपने बचपन से एक आर्मी ऑफिसर बनने का सपना देखते हुए आए थे और उनके हाथों की वजह से उनका यह सपना पूरा नहीं हो पाया था और ना उनके हाथों का कोई इलाज था| और इन सब के ख्याल खान सर को बहुत ही ज्यादा कमजोर बना रहे थे, उनका पढ़ाई पर से इंटरेस्ट खत्म होने लगा था और इसी दौरान उनकी फैमिली ने उनको बहुत ज्यादा सपोर्ट किया उनको हौसला दिया|

खान सर के माता पिता जी ने उनको बहुत समझाया उनको बताया कि तुम मिलिट्री में भर्ती नहीं हुए तो क्या हुआ तुम देश की सिवा और भी कई तरीकों से कर सकते हो| और उनके माता पिता जी के होंसलो से उनको आगे कुछ करने की Motivation मिली| और उनके माता पिता जी के समझाने पर उन्होंने अपनी आगे की पढ़ाई जारी रखी और उन्होंने Allahabad University से BSc और Msc मैं पढ़ाई पूरी कर्ली| जब खान सर BSc की पढ़ाई कर रहे थे तब वह दो बार जेल भी जा चुके थे| जब खान सर कॉलेज में थे तबवह स्टूडेंट यूनियन के मेंबर थे और Students के हित के लिए लड़ते हुए उनको दो बार जेल में जाना पड़ा|

How did Khan sir become a teacher?

उनके कॉलेज के सफर में उनको पता चला किएजुकेशन सिस्टमकी वजह से कई बच्चों को ठीक से शिक्षा नहीं मिल पा रही है और कई बच्चे अपना घर चलाने के लिए मजदूरी भी कर रहे हैं| Khan sir ने समझ लिया था की पॉलिटिक्स के कारण समाज कितना खराब होता चला जा रहा है| और तब उन्होंने ठानली की वह किसी कंपनी में जॉब नहीं करेंगे बल्कि वह गरीब बच्चों को पढ़ाएंगे| और गरीब बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए उन्होंने एक खुद की कोचिंग क्लासेस चालूकरने की सोची, पर खान सर की उतनी आर्थिक परिस्थिति अच्छी नहीं थी वह खुद भी एक मिडिल क्लास फैमिली से बिलॉन्ग करते थे लेकिन उन्होंने अपनी सेविंग और यहां वहां से पैसों की मदत लेकर उन्होंने पटना में एक कोचिंग सेंटर ओपन कर लिया| शुरुआती दौर में उनके ट्यूशन क्लासेस में बहुत ही कम बच्चे आते थे| खान सर ने इंग्लिश या हिंदी में सिखाने की वजह उन्होंने अपने लोकल लैंग्वेज भोजपुरी में सिखाना शुरू किया और इसकी वजह से बच्चों को समझने में मदत मिली और बच्चे भी बहुत ही मन लगाकर पढ़ाई करने लगे|

धीरे-धीरे खान सर के सिखाने की वजह से बच्चों की पढ़ाई ठीक होने लगी और धीरे-धीरे और भी ज्यादा बच्चे क्लास को ज्वाइन करने लगे और एक समय ऐसा आया की उनके लिए जगह कम पढ़ने लगी|फिर कुछ समय बाद खान सर ने करीबन 2000 लोगों का एक बड़ा सा हॉल ले लिया ताकि बच्चों को पढ़ने में कोई दिक्कत ना हो सके लेकिन वह बड़ा सा हॉल भी बच्चों के लिए कम पड़ने लगा और बच्चे खड़े होकर पढ़ने लगे| खान सर ने सोचा की अभी भी लिमिटेड बच्चे ही पढ़ पा रहे हैं, उनको ऐसा कुछ करना था कि सब बच्चे पढ़ सके, इसलिए उन्होंने ऑनलाइन क्लासेस लेना शुरू कर दिया और वहां सेउनका करियर चेंज हुआ| और धीरे-धीरे खान सर की फैमिली कंडीशन भी बेहतर होने लगी और बच्चे भी पढ़ने लगे और खान सर की पापुलैरिटी बिहार में ही नहीं बल्कि पूरे देश में होने लगी| और उनकी सेवा से प्रभावित होकर उनको कौन बनेगा करोड़पति और द कपिल शर्मा शो और कई सारे यूट्यूब चैनल पर उनका इंटरव्यू लिया गया|

Khan sir Personal Information

Real NameFaisal Khan (Not confirmed)
Nickname (AKA)Khan sir
Wife Name
ProfessionTeacher
Education, QualificationGraduation in science/ Master of Science
Age29 years (In 2023)
Marital StatusMarried (Not confirmed)
Affairs/Girlfriends
Date of BirthDecember 1993 (Not confirmed)
BirthplaceGorakhpur, Uttar Pradesh, India
HometownDeoria, Uttar Pradesh, India
InterestsSocial work and Teaching
NationalityIndian
ReligionMuslim
Height5 feet 5 inches (approx.)
Weight60 kg (approx.)
Eye colorBlack
Hair colorBlack
SchoolParmar Mission School in Deoria, Uttar Pradesh.
College NameUniversity of Allahabad
Net Worth50 lakh (Not confirmed)

Conclusion

हमने इस लेख में खान सर की बायोग्राफी लिखी है हमने इस लेख में खान सर की पूरी जीवन कथा, उनका जन्म कहां हुआ उनके माता-पिता और उनके भाई के बारे में बात की है| उन्होंने एक मिडिल क्लास फैमिली में रहते हुए सक्सेस कैसे हासिल किया इस बारे में हमने इस लेख में बात की है और भी कई जानकारी हमने इस लेख में आपकोदी हैं| अगर आपको हमारा लेख पसंद आता है तो आप हमारे साथ notification bell icon On करके जुड़ सकते हैं| हमारे लिखे गए लेख से अगर किसी का दिल दुखता है तो हम उनसे दिल से माफी मांगते हैं, और हम हमारे लेख को इंप्रूव करने की कोशिश करते हैं, हमारा लेख पढ़ने के लिए शुक्रिया Thank you so much.

Frequently Asked Question About Khan sir

Q. Who is Khan sir and his real name?

Ans. खान सर एक शिक्षक हैं जिन्होंने अपनी जिंदगी गरीब बच्चों को पढ़ाने में और उनको अच्छी शिक्षा देने में लगाई है| सोशल मीडिया के अनुसार उनका असली नाम Faisal Khan (Not confirmed) हैं|

Q. What is the salary of Khan Sir per month?

Ans. खान सर एक मिडिल क्लास परिवार से हैं, उन्होंने अपने मेहनत से एक अच्छा मुकाम हासिल किया है| उन्होंनेअपनी जिंदगी गरीब बच्चों को पढ़ाने और उनको अच्छी शिक्षा देने में लगाई है सोशल मीडिया के अनुसार| उनकी महीने की कमाई एक लाख से ज्यादा हैं|

Q. Does Khan sir have Instagram?

Ans. (Not confirmed)

Q. What is the name of Khan Sir’s YouTube channel?

Ans. खान सर के यूट्यूब चैनल का नाम Khan GS Research Centre हैं|

Q. khan sir age

Ans. खान सर का जन्म December 1993 (Not confirmed) Gorakhpur, Uttar Pradesh, India मैं हुआ और 2023 मैं इनकी उम्र 29 years हैं|

Q. khan sir qualification

Ans. khan sir की एजुकेशन और क्वालिफिकेशन Graduation in science/ Master of Science

Q. is khan sir muslim

Ans. खान सर का जन्म December 1993 (Not confirmed) Gorakhpur, Uttar Pradesh, India में एक मुस्लिम परिवार में हुआ हैं|

Leave a Comment